22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

samastipur: बालिका भ्रूण हत्या को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की जरूरत

बिहार अम्बेडकर यूथ की ओर से ओर से रविवार को बालिका भ्रूण हत्या को रोकने को लेकर संगोष्ठी आयोजित की गयी.

मोहिउद्दीननगर . प्रखंड की डुमरी उत्तरी पंचायत में रविवार दलित विकास अभियान समिति और बिहार अम्बेडकर यूथ की ओर से ओर से रविवार को बालिका भ्रूण हत्या को रोकने को लेकर संगोष्ठी आयोजित की गयी. संगोष्ठी का उद्घाटन धर्मेंद्र कुमार ने किया. अध्यक्षता शिव प्रसाद राम ने की. कार्यक्रम का उद्देश्य बेटी बचाओ व बालिका भ्रूण हत्या के मुद्दों पर जागरूकता फैलाना और सामाजिक बदलाव को लेकर स्थानीय लोगों को प्रेरित करना था. वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान परिवेश में जिस तेजी पुरुषों व महिलाओं के लिंगानुपात में अंतर बढ़ रहा है, एक चिंतनीय विषय है. पुरुष एवं स्त्री जीवन रुपी पहिये का दो स्वरूप हैं. प्रकृति का शाश्वत सत्य होता है कि एक के बिना दूसरे का जीवन अधूरा है. भ्रूण हत्या, अवैध लिंग परीक्षण और गर्भपात की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए सरकारी स्तर से जो कदम उठाये गये हैं, उन्हें प्रभावी बनाने के लिए आमजन का सहयोग व सहभागिता की जरूरत है. इस दौरान फोकस ग्रुप डिस्कशन में गांव की महिलाओं ने चोरी छिपे लिंग परीक्षण एवं गर्भपात के तौर तरीकों का खुलासे किया. जिससे पता चला कि गांव-गांव में भी इस गैरकानूनी तरीके ने किस कदर तेजी से पांव पसारना शुरू कर दिया है. इस दौरान लिंग परीक्षण को पूर्ण प्रतिबंध लगाने की सरकार से कड़े प्रावधान किये जाने की मांग की गई. संगोष्ठी के माध्यम से समाज में गहरे फैले पूर्वाग्रहों को हर हाल में दूर करने का संदेश दिया गया ताकि न्यायसंगत एवं समरस समाज का निर्माण संभव हो सके. इस मौके पर अनुष्का राज, माधुरी दीक्षित, सनी देओल सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel