दलसिंहसराय . अनुमंडल क्षेत्र के उजियारपुर थाना क्षेत्र के मेहसारी में गुरुवार को पोल की अर्थिंग में करेंट लगने से एक छात्र की मौत इलाज के दौरान दलसिंहसराय अनुमंडल अस्पताल में हो गई. मृतक की पहचान मेहसारी वार्ड 14 निवासी देव कुमार राय के पुत्र प्रवीण कुमार (23) के रूप में हुई है. मृतक के भाई प्रिंस कुमार ने बताया कि गुरुवार की सुबह प्रवीण सोकर उठा. घर के बाहर साफ-सफाई कर रहा था. घर के बाहर बिजली का पोल है. जिसकी अर्थिंग उसी जगह गड़ी हुई है. इसमें बारिश के कारण जल जमाव है. उसमें बिजली प्रवाहित हो रही थी. जिसका उसे पता नहीं था. साफ करते समय वह आर्थिंग में सट गया. आसपास के लोगों ने देखा तो किसी तरह उसे छुड़ा कर परिजनों को इसकी सूचना दी. ग्रामीणों की मदद से उसे दलसिंहसराय अनुमंडल अस्पताल में में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वह बीए में पढ़ाई करते थे. घर पर ही खेतीबाड़ी व एक दुकान करता था. दो भाई व एक बहन था. छोटे बेटे की मौत से स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस शव को लेकर कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है