23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:यू-डायस 2025-26 में स्टूडेंट प्रोग्रेशन की प्रगति धीमी, दो फीसदी स्कूल ही तत्पर

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के साथ-साथ फर्जी नामांकन पर रोक लगाने के उद्देश्य से इनदिनों यू-डायस पोर्टल व ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर ऑनलाइन डाटा इंट्री से संबंधित कार्य जारी है.

Samastipur News:समस्तीपुर :

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के साथ-साथ फर्जी नामांकन पर रोक लगाने के उद्देश्य से इनदिनों यू-डायस पोर्टल व ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर ऑनलाइन डाटा इंट्री से संबंधित कार्य जारी है. शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारी समीक्षोपरान्त कार्य गति को देख जिला स्तरीय पदाधिकारी की खिंचाई रहे हैं और डीईओ कार्यालय सभी स्कूलों के एचएम को नसीहत देते हुए कार्यों को गति देने को कह रहे हैं. बावजूद यू-डायस 2025-26 में स्टूडेंट प्रोग्रेशन की गति धीमी है. जिले के 3418 स्कूलों में से मात्र 59 नये ही कार्य शुरू किया है. विभागीय रिपोर्ट के मुताबिक विगत सत्र के 9292215 छात्रों में से 4562 का ही प्रोग्रेशन हुआ है. उल्लेखनीय है कि जिला में यू-डायस के तहत सत्र 2025-26 के लिए स्टूडेंट प्राेग्रेशन का कार्य 15 जून 2025 तक हर हाल में पूरा करा लेने का आदेश दिया गया था. इसके बावजूद अधिकांश स्कूलों में प्रोग्रेशन को प्रारंभ नहीं किए जाने को जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने अनुशासनहीनता व लापरवाही को दर्शाने वाला बताया है. उसके बाद जल्द ही मॉनिडेटरी कार्य में बच्चों का जेनरल प्रोफाईल सहित बच्चों से संबंधित अन्य प्रोफाईल को भी अपडेट किया जाना है.

– जिले के 3418 स्कूलों में से मात्र 59 नये ही शुरू किया कार्य

डीपीओ एसएसए मानवेंद्र कुमार राय ने बताया कि छात्र प्रोग्रेशन से आशय है कि किसी विद्यार्थी ने एक शैक्षणिक वर्ष में कितनी सफलता प्राप्त की, क्या वह अगली कक्षा में पदोन्नत हुआ है या नहीं, या वह ड्रॉपआउट हो गया है, स्थानांतरित हुआ है, आदि. स्कूल का सारा डेटा एक ही जगह इकट्ठा हो और उसी के आधार पर स्कूल का बजट बने तथा विकास कार्य पारदर्शी तरीके से हों इसके लिए यू-डायस पोर्टल पर हर साल ऑनलाइन आंकड़े दर्ज किये जाते हैं. प्रत्येक शैक्षणिक सत्र में छात्रों की पूरी जानकारी अगली कक्षा में भी बनी रहे, इसके लिए यू-डायस पोर्टल पर 2025-26 में करना प्रोग्रेशन करना आवश्यक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel