Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल छात्र-छात्राओं ने बता दिया कि अपने हुनर और अपनी योग्यता का लोहा मनवा सकते हैं यदि उन्हें समुचित प्रशिक्षण व अवसर मिले. यह बातें बुधवार को आरबीएस कॉलेज अंदौर के परिसर में दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय मशाल प्रतियोगिता कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए प्रमुख जवाहरलाल राय ने कही. अध्यक्षता बीइओ निर्मला कुमारी ने की. संचालन एचएम ब्रजभूषण ने किया. विशिष्ट अतिथि प्रखंड स्थाई शिक्षा समिति की अध्यक्ष सह पंसस पिंकू कुमारी ने कहा कि इन छात्र-छात्राओं को बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा. उम्मीद है कि ये अपनी प्रतिभा से अपने भविष्य के लिए रास्ते स्वयं बना लेंगे. डॉ. संजय कुमार राय सुमन, दयानंद भगत, शैलेंद्र कुमार सिंह, मनीष कुमार सिंह व कृष्ण कुमार मिश्र ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को अनुकूल वातावरण एवं प्रोत्साहन देने के लिए सरकार ने मशाल जैसे कार्यक्रम की शुरुआत की है. पूर्व से अनेक कार्यक्रम संचालित हो रहे हैं. छात्र-छात्राओं में प्रतिस्पर्धा की भावना और उचित वातावरण मिलने के कारण उनके हौसले को भी उड़ान मिला है. समापन के उपरांत विभिन्न वर्गों में शामिल होने वाले छात्रों को ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इसमें विकेट बाल थ्रो -बालक अंडर -14 शिवनाथ कुमार, बालिका-सोनाली कुमारी अंडर -16 बालक मो अफरान बालिका- अंजली राज, लंबी कुद बालिका अंडर -14 अंजली कुमारी,बालक- मणिकांत ,लंबी कूद-अंडर 16 बालिका-मौसम कुमारी,बालक- प्रियांशु कुमार,800 मीटर दौड़ बालक मो हुसैन,बालिका चांदनी कुमारी,600 मीटर दौड़- बालक सूरज कुमार सिंह, बालिका स्वीटी कुमारी,100 मीटर बालक सुमित कुमार ,बालिका प्रियम कुमारी,60 मीटर बालक सोनु कुमार ,बालिका रितिका कुमारी,साइकिलिंग अंडर 14 बालक फरमान अहमद ,बालिका स्नेहा कुमारी,साइक्लिंग अंडर 16 बालक रौनक कुमार तथा बालिका तन्नु कुमारी ने प्रथम स्थान लाकर विद्यालय का मान बढ़ाया. प्रतियोगिता के दौरान अव्यवस्था का आलम छाया रहा.यूं तो प्रतियोगिता सुबह में शुरू होने वाली थी किंतु खेल मैदान में ट्रैक निर्माण नहीं होने के कारण प्रतियोगिता देर से प्रारंभ हुई. कभी बादलों की ओट तो कभी धूप के बीच छात्र-छात्राएं विभिन्न स्पर्धा में भाग लेते रहे. स्थानीय अभिभावकों ने इसे लेकर नाराज़गी प्रकट की. इस संदर्भ में लेखापाल अखिलेश कुमार से पूछे जाने वाले कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है