22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Education news from Samastipur:दीक्षांत समारोह में सम्मानित किये गये छात्र व छात्राएं

Education news from Samastipur:उजियारपुर : उच्च माध्यमिक विद्यालय गावपुर में मंगलवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया.

Education news from Samastipur:उजियारपुर : उच्च माध्यमिक विद्यालय गावपुर में मंगलवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. इसमें विद्यालय से पढ़ाई करके मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं को मिथिला परंपरा के अनुसार चादर, माला व पाग देकर सम्मानित किया गया. सकारात्मक मार्ग दर्शन देनेवाले उन छात्रों के वर्ग शिक्षक व अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया. अध्यक्षता विद्यालय के एचएम संजय भारती ने की. मुख्य अतिथि मुखिया अजय कुमार ने कहा कि हर मुश्किलों से जूझ कर अभिभावक बच्चों को शिक्षा दिलाकर योग्य बनाने की अभिलाषा रखते हैं. छात्रों ने अपने अभिभावकों और गुरुजनों का मान बढ़ाया है. उन्होंने छात्र- छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि पढ़ोगे तो बढ़ोगे आप देश के भविष्य हैं. इस अवसर पर इंटरमीडिएट की छात्रा जानवी कुमारी, मैट्रिक की प्रीति कुमारी, रिया कुमारी, प्रिया रानी, राजनंदनी आदर्श राज, सोनी कुमारी, जानवी रानी, खुशी कुमारी, विवेक कुमार, आदित्य राज, रिमझिम कुमारी, कुमारी आकांक्षा, आयुषी कुमारी, कृष्णा कुमारी सहित दर्जनों छात्र- छात्राओं को विभिन्न उपहार देकर सम्मानित किया. मौके पर संकुल समन्वयक मो. सरफराज, शिक्षिका नसरीन मजहर, सोनी कुमारी, दयानंद राय, अशोक कुमार, उमेश कुमार, राजीव कुमार, उषा कुमारी, रामसेवक साह, मनोज कुमार सिन्हा, सचिव श्याम कुमार, कुमारी प्रवीणा, शिवशंकर रजक, पूनम कुमारी, जितेंद्र पोद्दार, प्रशांत कुमार मिश्रा, ज्योतिष कुमार, चंदन प्रसाद, वंदना रमण, सुधा कुमारी आदि मौजूद थे.

पूसा के दीपांकर व जैफी ने किया प्रथम

पूसा : मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव प्रमंडल स्तरीय लिखित एवं स्टेज राउंड प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उच्च विद्यालय पूसा की शारीरिक शिक्षिका ज्योति श्रीवास्तव एवं पीआरडी इंटर विद्यालय कर्पूरीग्राम के शिक्षक रजनीश कुमार पांडेय के नेतृत्व में समस्तीपुर के जिला के छह बच्चों ने दरभंगा में भाग लिया. इसमें समस्तीपुर की ओर से जवाहर नवोदय विद्यालय बिरौली पूसा के दीपांकर एवं जैफी जावेद ने प्रमंडल स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया. दोनों बच्चे अब राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 17 अप्रैल को पटना के लिए रवाना होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel