Samastipur News:समस्तीपुर : बिहार पुलिस भर्ती के परीक्षाओं ने आम्रपाली एक्सप्रेस पर कब्जा जमा लिया. यात्रियों के बीच बड़ी संख्या में परीक्षार्थी भी ट्रेन पर सवार हुए. ऐसे में समस्तीपुर जंक्शन से चढ़ने वाली यात्रियों को समस्या नहीं हो इसके लिए भीड़ की बंदोबस्ती के लिए सुरक्षा की कमान आरपीएफ इंस्पेक्टर अविनाश क्रोशिया ने संभाल ली. अविनाश क्रोशिया के नेतृत्व में प्लेटफार्म संख्या चार पर ट्रेनों के गेटों पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई. जिसकी मदद से छात्रों को और ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों को चढ़ाया गया. भीड़ इतनी थी कि रेलवे ट्रैक के दोनों और परीक्षा थी ट्रेन में चढ़ने के लिए जमा थे. बेतिया और अन्य शहरों से परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थियों का जमावड़ा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है