Samastipur News:समस्तीपुर : शहर के बीआरबी कॉलेज में सीबीसीएस सत्र 2025-29 के छात्र छात्राओं का दीक्षारंभ सह प्रेरण कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ जगदीश प्रसाद वैश्यंत्री के मार्ग दर्शन में किया गया. विभागाध्यक्ष, राजनीति विज्ञान सह कार्यक्रम समन्वयक प्रो. शबनम कुमारी ने छात्रों को सीबीसीएस कोर्स के पैटर्न से अवगत कराते हुए, उनको परीक्षा प्रक्रिया के संबंध में बताया. आतंरिक परीक्षा का महत्व व उसमें अनुपस्थित होने से होने वाले नुकसान से भी अवगत कराया. साथ ही महाविद्यालय में आयोजित होने वाले एनएसएस, एनसीसी, स्पोर्ट्स एवं कल्चरल एक्टिविटी की भी जानकारी दी. कार्यक्रम महाविद्यालय के दो वरिष्ठ प्राध्यापकों डॉ राजेश रंजन व डॉ अनिल गुप्ता के संयुक्त दिशानिर्देश में संचालित हुई. प्रो. राजेश रंजन ने छात्रों को रेगुलर उपस्थिति के महत्व एवं उससे सम्बंधित लाभ से अवगत कराया. डॉ अनिल गुप्ता ने अपने सम्बोधन में छात्रों को कैंपस में अनुशासित, संयमित रहकर पठन-पाठन पूरी करने की नसीहत दी. प्रो. विकास कुमार पटेल ने छात्रों को महाविद्यालय में चल रहे प्राक् प्रशिक्षण से लाभ प्राप्त करने को कहा. दर्शन विभाग के डॉ हरि नारायण शुक्ला ने भी अपने सम्बोधन में कहा कि महाविद्यालय के सभी विभाग में सभी विषयों के शिक्षक उपलब्ध हैं. छात्र अपने रेगुलर उपस्थिति से ही महाविद्यालय में हीं सभी प्रकार के कोर्स व प्रतियोगिता की तैयारी कर सकते हैं. डॉ अभय कुमार सिंह, इतिहास विभाग ने नई शिक्षा नीति का उद्देश्य, पूरे चार वर्षीय कोर्स के दौरान सर्टिफिकेट कोर्स के लाभ से अवगत कराया. वार्षिक सर्टिफिकेट से लाभ, स्थानांतरण के दौरान भी पढ़ाई जारी रहेगी और साल बर्बाद नहीं होगा जैसे मुख्य बातों के अलावे प्रश्न पत्र का स्वरुप कैसा है पर भी चर्चा की. मौके पर डॉ स्वीटी कुमारी, डॉ सुनील कुमार मिश्रा, डॉ विश्वरुप पॉल, डॉ शिम्पल कुमारी, प्रो. ज्योति प्रसाद, डॉ अशोक, डॉ नरेश, डॉ संध्या, डॉ ममता कुमारी, डॉ मीनाक्षी दास आदि ने अपनी सारगर्भित प्रस्तुति से कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया. शिक्षकेत्तर कर्मी लालबाबू राम, अभिषेक, राजा, राहुल, संजीव, संतोष, शंभू, श्रीकांत, सतीश आदि ने अपना पूरा सहयोग दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है