पूसा . केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के चतुर्थ दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे. इसमें काशवी काजल, परना चटर्जी, सची प्रिया, अनिकेत, तनिष्का चौधरी, स्वास्तिका बनर्जी, अंशिका राय, अंकित कुमार, इशिता ईशा, सीमा विश्वाश, मुस्कान, नहक, अदिति बनिक, अमिमशा, लिम्बु सुब्बा, विश्वजीत कुमार, सांभवी कुमारी, सौरभ साय, सौम्या, रंजना बेहरा, अंकिता दास, सृष्टि चौधरी, रिमली दास, सौवीक पाल, रजत सिंह, नवीन, नंद सरिता, संतोष, संगीता चौधरी, सलोनी कुमारी, अदिति बानिक, विजय कुमार गुप्ता, सुन लवली, स्वाति स्वागतिका, आशा अनवर, दाबर्तानाथ, जीविथा जीएन शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है