27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Education news from Samastipur:बेहतर अंक लाने वाले बच्चों को किया गया सम्मानित

उउमावि बल्लीपुर में इंटरमीडिएट के प्रथम बैच में इंटर परीक्षा परिणाम में प्रथम पांच स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित किया गया.

शिवाजीनगर : उउमावि बल्लीपुर में इंटरमीडिएट के प्रथम बैच में इंटर परीक्षा परिणाम में प्रथम पांच स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित किया गया. छात्र प्रिंस प्रिया 461 अंक, वैष्णवी कुमारी 411 अंक, शिवम कुमार 407 अंक, आयुष कुमार 400 अंक और अनिकेत कुमार को 387 अंक लाने पर विद्यालय के एचएम मदन कुमार, वरीय शिक्षक प्रमोद कुमार सहित अन्य शिक्षकों के हाथों सफल छात्र-छात्राओं को घड़ी और डायरी कलम देकर सम्मानित किया गया. इधर, बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा परिणाम में उक्त विद्यालय के छात्र सुधांशु कुमार को प्रथम स्थान 458 अंक, प्रेम राज सिंह 435 अंक, ऋषभ कुमार 406 अंक, हरिओम 415 अंक, लाया है. वहीं प्लस टू उच्च विद्यालय शिवाजीनगर की छात्रा अर्चना कुमारी ने भी 450 अंक लाकर सभी बच्चों ने अपने विद्यालय और परिवार के साथ प्रखंड का नाम रौशन किया है. सभी बच्चों के बेहतर अंक आने पर लक्ष्मण मंडल, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राज जन्म सिंह, बीडीओ आलोक कुमार सिंह, पूर्व बीआरपी बाल मुकुंद सिंह, वरीय शिक्षक राज नारायण सिंह, प्रमोद सिंह, अभिषेक प्रिय, रौशन रंजन, राहुल कुमार, उमेश यादव, मो. मुस्तकीम, लता रावत, संगम कुमारी, स्मिता कुमारी, प्रदीप भारती, विश्वजीत कुमार, दीपक कुमार पासवान, प्रवीण कुमार चौधरी, प्रेम कुमार शर्मा आदि ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य का कामना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel