विभूतिपुर . प्रखंड के खोकसाहा गांव स्थित नेशनल कोचिंग सह पब्लिक स्कूल के सभागार में गुरुवार को राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं काे समारोहपूर्वक सम्मानित किया गया. अध्यक्षता राजा राम महतो ने की. उन्होंने बताया कि इस संस्था से उत्तीर्ण गत छब्बीस वर्षों में कई बच्चों ने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. ये विभिन्न विधाओं में सफलता का परचम लहरा रहे हैं. राष्ट्रीय आय सह मेधा परीक्षा में लगभग प्रत्येक वर्ष यहां के बच्चे सफल होकर क्षेत्र का नाम ऊंचा करते आ रहे हैं.इस वर्ष भी तीन बच्चों शिवम कुमार, सुष्मिता कुमारी सुषमा व दीपक कुमार सफल हुए हैं. इन्हें अब सरकार की ओर से 12 हजार रुपए सालाना, चार वर्ष मिलेंगे. इस तरह इनकी पढ़ाई आसानी से संभव हो सकेगी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यवस्थापक जितेंद्र कुमार ने कहा कि ये तीनों बच्चे मेहनती और विनम्र हैं. बच्चों और उनके अभिभावकों को पुष्प माल, डायरी और मेडल से सम्मानित किया गया. मौके पर साहेब सिंह, राजाराम महतो, प्रमोद कुमार, संतोष कुमार, अर्जुन कुमार, विमलेश कुमार, विजय कुमार, संजीव कुमार ने संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य शोभा कुमारी ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है