Samastipur News:सरायरंजन : प्रखंड क्षेत्र के जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र अख्तियारपुर में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में समर कैंप का आयोजन किया गया. कैंप द्वारा कुल 53 स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित किया गया1 ये स्वयं सेवक गर्मी छुट्टी के समय पांचवीं-छठी कक्षा के वैसे बच्चे जिनका स्तर कमजोर है एवं पढ़ाई-लिखाई से वंचित न हो सके और नियमित रूप से शिक्षा ग्रहण करते रहें उनके लिए तैयार किया गया. कक्षा 4 से कक्षा 7 तक के वैसे बच्चे जो गणित में कमजोर है और साधारण हासिल वाला घटाव और साधारण गुणा भाग नहीं आता है वैसे बच्चे को चयनित कर समर कैंप में शामिल करना है. बच्चों को खेल खेल में गणित सिखाना है. कैंप के प्रशिक्षक प्रथम संस्था के हेमंत कुमार ने स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित किया. अध्यक्षता वीणा कुमारी ने की. संचालन दिनेश प्रसाद चौरसिया ने किया. प्रशिक्षण में रानी कुमारी, नेहा कुमारी, संगम कुमारी, प्रिंस कुमार, अभय कुमार, अविनाश कुमार, राज कुमार पासवान, अनुष्का कुमारी, आशीष कुमार, मुकुल कुमार शर्मा, दीप्ति कुमारी, स्मृति कुमारी, माजदा खातुन, रंजू कुमारी, रीता कुमारी, ललिता कुमारी, विभा कुमारी, प्रवीण कुमार आदि ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है