Samastipur News: समस्तीपुर : जिला व्यवहार न्यायालय के वरीय अधिवक्ता सुरेंद्र कुमार झा को सरकार ने जीपी यानी सरकारी वकील नियुक्त किया है. सरकार के संयुक्त सचिव सह प्रभारी सचिव नितीश कुमार ने इस संबंध पत्र जारी किया है. यह पद पहले प्रभार में चल रहा था. सरकारी वकील के पद पर स्थायी नियुक्ति होने से अब लंबित पड़े दीवानी एवं फौजदारी सैकड़ों मुकदमों में सुनवाई शुरू की जायेगी. यह नियुक्ति जिले में कानूनी प्रक्रियाओं को और सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है. श्री झा अपनी कानूनी विशेषज्ञता और अनुभव के लिए जाने जाते हैं. इनका कार्यकाल तीन साल का होगा. श्री झा ने बताया कि उन्होंने एलएलबी करने के बाद वर्ष 2001 में अधिवक्ता से संबंधित कार्य करने के लिए नियमानुसार लाइसेंस लेते हुए 2002 में अपना योगदान जिला वकील संघ में दिये. उन्होंने कहा कि अब गरीबी व आर्थिक कारणों से किसी को भी न्याय से वंचित नहीं होना पड़ेगा. उचित तरीके से सहायता प्रदान करना तथा उनके हितों की रक्षा के लिए कानूनी कार्रवाई करना उनका फर्ज है. हर संभव कोशिश की जाएगी कि न्याय सभी को मिले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है