23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:शांतिपूर्ण तरीके से मोहर्रम को लेकर निकाला गया ताजिया जुलूस

शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ताजिया जुलूस निकाल कर मुहर्रम मनाया

Samastipur News: दलसिंहसराय : शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ताजिया जुलूस निकाल कर मुहर्रम मनाया. घाट नवादा, लोकनाथपुर गंज, मेन बाजार सहित अन्य कई जगहों पर अखाड़ा समितियों ने दलसिंहसराय थाना परिसर में तजिया और सिपल का मिलान किया. समिति के लोगों ने लाठी, डंडा, तलवार सहित पारंपरिक हथियारों से अपनी कला का प्रदर्शन किया. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौक-चौराहों के पास नियुक्त मजिस्ट्रेट व पुलिस बल के जवान तैनात थे. एसडीओ किशन, डीएसपी विवेक कुमार शर्मा, बीडीओ राजीव कुमार, थानाध्यक्ष मो. इरशाद आलम, ईओ अभिसार कुमार आदि जायजा लेते दिखे. वारिसनगर : प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से ताजिया जुलूस के साथ शहादत का पर्व मुहर्रम मनाया. वहीं जुलुस के दौरान पुलिस प्रशासन भी चौकस नजर आयी. इस दौरान मथुरापुर, बेगमपुर, सतमलपुर, गोही, डरसुर, रायपुर आदि जगहों से ताजिया जुलूस निकालकर मोमिनों ने हथियार के साथ करतब दिखाये. डीएसपी 2 विजय महतो, थानाध्यक्ष निरंजन कुमार, मथुरापुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार जुलूसों की निगरानी करते नजर आये. शिवाजीनगर : रहटौली, परशुराम, गीदरगंज आदि स्थानों से अखाड़े के लोगों ने लाठी, डंडा, तलवार आदि से प्रदर्शन कर ताजिया मिलान किया. मौके पर बीडीओ आलोक कुमार सिंह, सीओ वीणा भारती शिवाजीनगर थानाध्यक्ष छोटे लाल सिंह, हथौड़ी थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel