27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीजे बजाने, दहेज लेने व नशापान करने पर होगी रुसवाई : नौशाद

प्रखंड के गढ़सिसई गांव में गुरुवार को अल्फला तंजीम की बैठक हुई. अध्यक्षता मो. सद्दाम उर्फ कारुन ने की. संचालन मौलाना मो. नौशाद आलम ने किया.

विद्यापतिनगर : प्रखंड के गढ़सिसई गांव में गुरुवार को अल्फला तंजीम की बैठक हुई. अध्यक्षता मो. सद्दाम उर्फ कारुन ने की. संचालन मौलाना मो. नौशाद आलम ने किया. वक्ताओं ने मुस्लिम समाज में सांस्कृतिक व वैवाहिक अवसरों पर डीजे का इस्तेमाल एवं नशापान पर खेद प्रकट किया. मुस्लिम सेवा संघ के बेगूसराय जिलाध्यक्ष मो. सिराज आलम ने कहा कि मुस्लिम समाज में नशाखोरी पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने की आवश्यकता है. समाज में हो रही बुराई का मुख्य कारण युवाओं का नशे का शिकार होना है. उन्होंने कहा कि समाज में शादी की मौके से डीजे बजाने से समाज में बुराई फैल रही है. बताया कि शादी के मौके पर बरात के साथ डीजे बजाए जाने पर बरात का बहिष्कार किया जायेगा. मौलाना मोहम्मद नौशाद आलम ने कहा कि अल्फला तंजीम की बैठक प्रखंड के सभी अलग अलग पंचायत में किया जाना है. इसका मूल उद्देश्य शादी में दहेज के बहिष्कार के साथ डीजे बजाए जाने का विरोध करना है. ऐसी शादी में प्रखंड क्षेत्र में शादी में उलेमाओं को निकाह पढ़ाने से रोक दिया जायेगा. यदि शादी में दहेज लेने, नशापान किये जाने की बात प्रकाश में आयी, तो आरोपितों की होगी रुसवाई. उन्होंने कहा कि दहेज लेना और देना अपराध है. अगर दहेज लेते और देते हैं तो सामाजिक स्तर पर उनका बहिष्कार किया जाएगा. बैठक में वक्ताओं ने कौम की शैक्षणिक हालात को सुदृढ़ किए जाने के लिए शिक्षा की महत्ता पर जोर दिया. विचार व्यक्त करने वालों में मो. लालाबाबू, मो. बशीर, तौकीर, मुमताज, मुन्ने, इफ्तेखार, मो. रब्बानी, परवेज शामिल थे. मौके पर मो. जावेद, आबिद, नौशाद, असलम, किस्मत एहसान, मोनी, मो. हैदर, कलीम, शबनम मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel