23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Education news from Samastipur:बेस्ट परफॉर्मेंस अवार्ड से सम्मानित किये गये प्रतिभावान बच्चे

पीसी हाई स्कूल पटसा में बाबू वीर कुंवर सिंह जयंती पर बच्चों को पुरस्कृत किया गया. इसमें विभिन्न कक्षा में सबसे कमजोर वैसे बच्चे जिन्होंने पिछले सत्र में परिश्रम कर बेहतर परिणाम लाया है वे शामिल हैं.

Education news from Samastipur:हसनपुर : पीसी हाई स्कूल पटसा में बाबू वीर कुंवर सिंह जयंती पर बच्चों को पुरस्कृत किया गया. इसमें विभिन्न कक्षा में सबसे कमजोर वैसे बच्चे जिन्होंने पिछले सत्र में परिश्रम कर बेहतर परिणाम लाया है वे शामिल हैं. प्राचार्य संजीत कुमार सिंह ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को बेस्ट परफॉर्मेंस अवार्ड व मेडल देकर सम्मानित किया. निदेशक रामकिशोर राय ने कहा कि फर्स्ट टर्म में काफी कम अंक प्राप्त किये थे. लेकिन कठिन परिश्रम के दम पर बच्चों ने वार्षिक परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त किये. ऐसे छात्रों को सम्मानित किया गया है. उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में बाबू वीर कुंवर सिंह के योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला. उनके जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने को प्रेरित किया. बच्चों से परिश्रम को और बढ़कर अगले क्लास में अव्वल स्थान प्राप्त करने की सलाह दी. उन्होंने बताया कि विद्यालय में नामांकन को लेकर अभिभावक की ओर से रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है. जांच परीक्षा के बाद नामांकन किया जायेगा. मौके पर उदयचंद्र मिश्रा, योगानंद मिश्रा, जगन्नाथ झा, चंद्रशेखर झा, अमित किशोर राय, भारती किशोर राय, सुमन चौधरी, राज कुमार मिश्र, नीरज कुमार चौधरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel