Samastipur news:हसनपुर : पीसी हाई स्कूल पटसा में आयोजित वार्षिक परीक्षा में कक्षावार प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया. प्राचार्य संजीत कुमार सिंह ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को विजेता ट्राफी देखकर सम्मानित किया. निदेशक राम किशोर राय ने सफल छात्रों को शुभकामना दी. उन्हें भविष्य में और भी ऊंची सफलता प्राप्त करने को कहा. उन्होंने कहा कि एक सबसे कमजोर बच्चा, जो पिछले साल करीब मेहनत कर आगे बढ़े हैं, उन्हें भी सम्मानित किया जायेगा. छात्रों को पुरस्कृत करने से छात्रों में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी. इस अवसर पर आर्यन राज, मो. निहाल अहमद, जूना कुमारी, आयुषी अंशु, आशीष राज, गुड्डू कुमार, तन्वी सिंह, सुधा कुमारी, मोनी कुमारी, अभिनव आनंद, नंदनी कुमारी, प्रिंस कुमार, शांभवी कुमारी, मेधा कुमार, शुभम, ज्योति कुमारी, गुलशन राज, अंशु प्रियदर्शनी, वैष्णवी सिंह आदि पुरस्कृत किये गये. मौके पर संजीत कुमार सिंह, उदयचंद्र मिश्रा, योगानंद मिश्रा, चंद्रशेखर झा, अमित किशोर राय, भारती किशोर राय, सुमन चौधरी, राज कुमार मिश्र, अमरजीत कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है