Samastipur News:समस्तीपुर : जल जीवन मिशन से जिले के 98.42 प्रतिशत घरों तक टेप वाटर पहुंच चुका है. 15 अगस्त 2019 तक जिले के महज 2101 घरों तक टेप वाटर था.जो 0.26 प्रतिशत था.उक्त तिथि को जिले का 815224 घर टेप वाटर से वंचित था. वहीं आज की तिथि में जिले के 804420 घरों तक टेप वाटर पहुंच चुका है. वहीं सात प्रखंडों में शत-प्रतिशत घरों तक टेप वाटर पहुंच चुका है.इसमें समस्तीपुर प्रखंड, सरायरंजन प्रखंड, विद्यापतिनगर प्रखंड, पटोरी प्रखंड, सिंघिया प्रखंड, बिथान प्रखंड तथा विभूतिपुर प्रखंड शामिल है. कल्याणपुर प्रखंड में 99.97 प्रतिशत घरों तक टेप वाटर पहुंचाया गया है. यहां 66107 घरों में से 66085 घरों तक टेप वाटर पहुंच गया है.पूसा प्रखंड के 80.09 प्रतिशत घरों तक टेप वाटर पहुंच गया है. यहां 34171 घरों में से 27368 घरों तक टेप वाटर पहुंचा है. वारिसनगर प्रखंड के 96.30 प्रतिशत घरों तक टेप वाटर पहुंचा है, यहां 43494 घरों में से 41885 घरों तक टेप वाटर पहुंचा है. खानपुर प्रखंड में 93.99 प्रतिशत घरों तक टेप वाटर पहुंचा है. यहां 37328 घरों में से 35083 घरों तक टेप वाटर पहुंचा है. शिवाजीनगर प्रखंड के 99.05 घरों तक टेप वाटर पहुंचा है. यहां 32536 घरों में से 32227 घरों तक टेप वाटर पहुंचा है. हसनपुर प्रखंड के 96.76 प्रतिशत घरों तक टेप वाटर पहुंचा है, यहां 46606 घरों में से 45096 घरों तक टेप वाटर पहुंचा है. रोसड़ा प्रखंड के 99.97 प्रतिशत घरों तक टेप वाटर पहुंचा है, यहां 32530 घरों में से 32520 घरों तक टेप वाटर पहुंचा है. उजियारपुर प्रखंड के 99.95 प्रतिशत घरों तक टेप वाटर पहुंचा है.
– 15 अगस्त 2019 तक जिले के महज 2101 घरों तक पहुंचा था टेप वाटर
यहां 60133 घरों में से 60103 घरों तक टेप वाटर पहुंचा है. दलसिंहसराय प्रखंड के 99.55 प्रतिशत घरों तक टेप वाटर पहुंचा है. यहां 39644 घरों में से 39664 घरों तक टेप वाटर पहुंचा है. मोहिउद्दीननगर के 99.99 प्रतिशत घरों तक टेप वाटर पहुंचा है, यहां 37133 घरों में से 37128 घरों तक टेप वाटर पहुंचा है. मोरवा प्रखंड में 99.96 प्रतिशत घरों तक टेप वाटर पहुंचा है. यहां 47470 घरों में से 47449 घरों तक टेप वाटर पहुंचा है. ताजपुर प्रखंड के 99.43 घरों तक टेप वाटर पहुंचा हैं, यहां 28438 घरों में से 28277 घरों तक टेप वाटर पहुंचा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है