Samastipur News:रोसड़ा : प्राथमिक कन्या विद्यालय लक्ष्मीपुर के शिक्षक राकेश कुमार को यूपी के बदायूं में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने वाले देश भर के शिक्षकों को दिया गया है. इसी क्रम में रोसड़ा के नवाचारी शिक्षक राकेश कुमार को दशम संतपाल सिंह राठौर स्मृति राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. ज्ञात हो कि ये पहले भी राष्ट्रीय स्तर के कई पुरस्कारों से सम्मानित किये जा चुके हैं. प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों के लिए इनकी नवाचारी गतिविधियां चर्चित रही है. इस उपलब्धि से विद्यालय लौटने पर प्रधानाध्यापक अमरनाथ झा, शिक्षक श्रवण कुमार, महामाया चौधरी, पंकज कुमार, मनोज कुमार, रूपेश कुमार, रंजीत कुमार, रितेश कुमार, प्रियंका कुमारी, रंजू कुमारी, अर्चना कुमारी, प्रवीण कुमार आदि ने उन्हें बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है