Samastipur News:हसनपुर : पीसी हाई स्कूल पटसा के निदेशक रामकिशोर राय के निधन के कारण कई दिनों तक विद्यालय परिवार शोकाकुल रहा. सोमवार से पठन-पाठन कार्य शुरू हुआ. विद्यालय में छात्र व कार्यरत शिक्षकों ने निदेशक राम किशोर राय के तैलचित्र के समक्ष मौन रहकर शोक व्यक्त किया. मौके पर प्राचार्य संजीत कुमार सिंह, मनोज चौधरी, जगन्नाथ झा, योगानंद मिश्र, दयाशंकर साहू, रामानंद मिश्रा, भारती किशोर राय, सुमन चौधरी, राज कुमार मिश्र, चंद्रशेखर झा, सुमंत कुमार, उदयचन्द मिश्र, शशिकांत सिंह, सुधीर राय, प्रमोद साहू, रणधीर कुमार मिश्र, संतोष सिंह, विभा कुमारी, निरुपमा, अनुपम कुमारी, चेरिल झा, रंजना झा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है