25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur: ऐच्छिक विद्यालय के जुगाड़ में शिक्षक लगा रहे कार्यालय का चक्कर

शिक्षा विभाग ने ट्रांसफर के लिए आवेदन करने वाले शिक्षकों का कितना काम हुआ है उसकी रिपोर्ट की प्रतिदिन मॉनीटिरिंग कर रहा है.

समस्तीपुर . शिक्षा विभाग ने ट्रांसफर के लिए आवेदन करने वाले शिक्षकों का कितना काम हुआ है उसकी रिपोर्ट की प्रतिदिन मॉनीटिरिंग कर रहा है. शिक्षा विभाग ने हर हाल में 15 जून तक स्थानांतरण की प्रक्रिया समाप्त करने का आदेश डीईओ को दिया है. जिससे रिपोर्ट ई-रिपोर्ट पोर्टल पर 20 जून को अपलोड किया जा सके और उसी के आधार पर शिक्षकों के ट्रांसफर के उपरांत ऐच्छिक विद्यालय में योगदान कर सकें. जिला में भी डीईओ कार्यालय स्थानान्तरण को पूरे करने में लगा हुआ है. इधर ऐच्छिक विद्यालय को लेकर बड़ी संख्या में शिक्षक जिला कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. सूत्रों की माने तो शिक्षक को पसंद के विद्यालय को लेकर हरेक जुगाड़ में लगे हुए हैं. लेकिन विभगीय प्रक्रिया प्रणाली के कारण सफलता नहीं मिल रही है. ऐसे शिक्षकों को निराशा हाथ लगी है. जानकारों की माने तो शिक्षा विभाग द्वारा डीईओ लॉगिन पर जो सूची प्रदर्शित हो रही है उसमें शिक्षकों की पहचान छुपी हुई रहती है. कोडिंग के जरिये स्क्रीन पर विद्यालय पदस्थापन करना होता है. जिसके कारण चाहकर भी ऐच्छिक पदस्थापन करने में नाकाम हो रहा है. बताते चलें कि जिला में भी स्थानांतरण में शिक्षक का तीन चौथाई विद्यालय पदस्थापन का कार्य पूरा किये जाने की सूचना है. अब तो 20 जून को ही पता चलेगा कि शिक्षकों को कौन सा विद्यालय आवंटित हुआ है. जबकि जिला के दो सौ सतहत्तर शिक्षकों ने पहले ही अपना आवेदन वापस ले लिया है. वर्षो से घर वापसी का बाट जोह रहे शिक्षकों को 20 जून को पोर्टल पर जारी स्थानांतरण पत्र पर निगाहें टिकी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel