Samastipur News:रोसड़ा : उमवि गोविंदपुर के शिक्षक सह सामाजिक कार्यकर्ता स्व कुमार हरिओम प्रसाद का सड़क दुर्घटना में निधन के पश्चात टीचर्स एसोसिएशन को तो की ओर से एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन स्थानीय शहीद कुलदीप बलदेव नारायण मध्य विद्यालय के सभागार में आयोजित की गई. अध्यक्षता स्कूल के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार ने की. सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला. शिक्षक नेता अशोक कुमार साहू ने कहा कि हमने एक अच्छे कर्म योगी शिक्षक सह सामाजिक कार्यकर्ता को खो दिया है. जिसकी कमी रोसड़ावासियों को हमेशा खलेगी. कार्यक्रम के अंत में उनके आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई. दूसरी ओर उमवि गोविंदपुर में भी प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार बीरबल की अध्यक्षता में शोकसभा हुई. बता दें कि हरिओम प्रसाद ने निजी एवं सामाजिक कार्यों में अत्यधिक व्यस्तता को लेकर स्कूल से अवैतनिक अवकाश पर चल रहे थे. मौके पर अरविंद पासवान, बसंत कुमार, सुनैना कुमारी, संजीव कुमार, चैतन्य सिंह, पंकज कुमार, मो. अजमत, दीप नारायण रजक, संदीप रंजन भारती, मो. अंसार आलम, महामाया चौधरी, अरुण भगत, सरवन कुमार, राम पुनीत यादव, राजीव कुमार, मणिकांत गिरी, मो. शाद अली, रंजीत कुमार, राजू कुमार, पूनम सिंह, शकुंतला, पूनम कुमारी, रुखसाना खातून, शहाना फहीम, मधु भारती, नीलम कुमारी, अर्चना कुमारी, रेणु कुमारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है