22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:शिक्षक किताबों के माध्यम से अब छात्रों देंगे मानसिक पोषण

बच्चों के शारीरिक और मानसिक जीवन का गठन बहुत कुछ अभिभावकों के साथ-साथ शिक्षकों पर निर्भर करता है.

Samastipur News:समस्तीपुर : बच्चों के शारीरिक और मानसिक जीवन का गठन बहुत कुछ अभिभावकों के साथ-साथ शिक्षकों पर निर्भर करता है. साथ ही किताबें बच्चों को नए विचारों, अवधारणाओं और दृष्टिकोणों से परिचित कराती हैं, जिससे उनकी मानसिक क्षमता विकसित होती हैं. शिक्षक किताबों के माध्यम से अब छात्रों के माइंड फीड यानी मानसिक पोषण की भी समुचित व्यवस्था करेंगे. शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने और छात्रों की सोचने-समझने की क्षमता को सशक्त बनाने के उद्देश्य से बीईपी द्वारा एक बड़ी पहल की गई है. इस पहल के तहत जिले के सरकारी विद्यालयों में 16 प्रकार की उपयोगी किताबें भेजी जायेगी. ये पुस्तकें कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों को तीन वर्गों 1-5, 6-8 और 9-12 में बांटकर उपलब्ध कराई जाएंगी. किताबों में कहानियों, सामान्य ज्ञान, पठन-पाठन सामग्री, नैतिक शिक्षा, जीवन कौशल और प्रेरणादायक लेखों को शामिल किया गया है. इसका मकसद छात्रों के ज्ञान को भोजन की तरह जरूरी मानते हुए, उनके मन की भूख को शांत करना है. इस योजना को लेकर अधिकारियों ने बताया कि यह पहल शिक्षा में गुणवत्ता की दिशा में एक ठोस कदम है. डीइओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने कहा कि हमारा प्रयास यह है कि बच्चों को सिर्फ भोजन नहीं, बल्कि पढ़ने और सोचने का अवसर भी मिले. यह प्रयास बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित करेगा और तकनीकी युग में मोबाइल व टीवी से दूर कर उन्हें पुस्तकों से जोड़ने में सहायक होगा. बच्चों में आत्म अनुशासन, कल्पना शक्ति, संवाद क्षमता और निर्णय लेने की योग्यता में सुधार की उम्मीद की जा रही है. इस योजना के सफल क्रियान्वयन में शिक्षकों की भूमिका भी बेहद अहम होगी. शिक्षकों को इनका उपयोग करने की विधि समझाई जायेगी ताकि वे बच्चों को सिर्फ पढ़ने तक सीमित न रखें. मिड-डे मील की तरह माइंड फीड भी बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी है. इन किताबों में केवल शैक्षणिक विषयवस्तु ही नहीं, बल्कि बच्चों के नैतिक, सामाजिक और भावनात्मक विकास को ध्यान में रखकर सामग्री का चयन किया गया है. कहानियों के माध्यम से बच्चों को जीवन के विभिन्न पहलुओं से परिचित कराया जायेगा. वहीं, प्रेरणादायक लेखों से उनमें आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच का विकास होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel