Samastipur News:समस्तीपुर : शिक्षकों के प्रतिनियोजन पर शिक्षा विभाग द्वारा पूरी पाबंदी लगाने के बाद भी जिले के अधिकारी इसे धत्ता बताते प्रतिनियुक्त का खेल जारी रखे हैं. विदित हो कि गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन के लिए शारीरिक दक्षता सक्षमता जांच परीक्षा को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए शिक्षकों को प्रतिनियुक्त करने का आदेश डीएम ने डीईओ को दिया है. करीब दो दर्जन सामान्य व शारीरिक शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है. वह भी जिला मुख्यालय स्थित विद्यालयों से नहीं बल्कि दूर दराज विद्यालयों के शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति पीक एंड चूज के तहत की गयी है. इधर इसकी शिकायत सीएमओ को करने के बाद इसकी जांच की जिम्मेदारी शिक्षा विभाग के एसीएस को दी गयी है. बताते चले कि दलसिंहसराय प्रखंड स्थित अशोक स्मारक उवि बनघारा में तैनात शिक्षक पप्पू कुमार करीब 30 किमी, विभूतिपुर प्रखंड के उउवि देसरी में तैनात शिक्षक राहुल कुमार करीब 35 किमी, रोसड़ा प्रखंड के बालिका उवि में तैनात शिक्षक रूपेश कुमार करीब 36 किमी, खानपुर प्रखंड के उवि हासोपुर में तैनात शिक्षक अमित कुमार करीब 30 किमी, पटोरी प्रखंड के उवि धमौन में तैनात शिक्षक अरविंद कुमार करीब 52 किमी, हसनपुर प्रखंड स्थित उवि नयानगर में तैनात शिक्षक कृष्ण कुमार करीब 60 किमी, मोहनपुर प्रखंड के उवि रसलपुर में तैनात शिक्षक नवीन कुमार को भी 60 किमी दूर गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन के लिए शारीरिक दक्षता सक्षमता जांच परीक्षा को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है.
– शिकायत पर सीएमओ ने दिया शिक्षा विभाग के एसीएस जांच का आदेश
बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ (मूल) के प्रदेश सचिव सह जिला अध्यक्ष कुमार रजनीश कहते है कि शिक्षा विभाग के स्तर से जारी फरमान के तहत शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति रद्द कर उन्हें मूल विद्यालय में पदस्थापित करने का मामला समस्तीपुर जिले में गंभीरता से प्रभावी नहीं है. अधिकारियों के संरक्षण में अब भी प्रतिनियोजन का खेल चल रहा है. तत्कालीन प्रधान सचिव के आदेश के बावजूद शिक्षा अधिकारियों द्वारा शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है. विभाग के वरीय अधिकारी संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करे ताकि विभागीय दिशा-निर्देश का पालन हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है