Samastipur News:उजियारपुर : उत्क्रमित मध्य विद्यालय अकहा (कन्या) परिसर में रविवार को विशिष्ट शिक्षकों के वेतन निर्धारण मुद्दे पर शिक्षकों की विशेष बैठक की गई. अध्यक्षता प्रमोद कुमार सिंह ने की. इसमें शिक्षकों ने वेतन निर्धारण का पत्र विलंब से निकालने पर क्षोभ जाहिर किया. शिक्षकों ने सर्वसम्मति निर्णय लिया कि पूर्व संघ द्वारा जिस प्रकार 2015 से अब तक सेवा पुस्तिका का निर्धारण ससमय और पूर्ण पारदर्शिता के साथ संघ के सदस्यों की देखरेख में की गई थी उसी प्रकार अभी विशिष्ट शिक्षकों के रूप में कार्यरत शिक्षक का वेतन निर्धारण का कार्य शीघ्र कराया जाये. मौके पर सुमन प्रसाद गोपाल, अभिनीत कुमार, सुधाकर महतो, रंजीत कुमार, सत्यनारायण सहनी, वीरेन्द्र कुमार शर्मा, राजदेव राय, अभिषेक कुमार, नित्यानंद आदि शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है