22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:शिक्षक प्रभावशाली व व्यावहारिक कोर्स का निर्माण करें : प्राचार्य

डिजिटल विषय-वस्तु निर्माण को लेकर डाइट पूसा में दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी.

Samastipur News:समस्तीपुर : शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए डिजिटल विषय-वस्तु निर्माण को लेकर डाइट पूसा में दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी. प्राचार्या डॉ. श्वेता सोनाली व वरीय व्याख्याता अनिल कुमार सिंह ने दीप जला कर शुभारंभ किया. संबोधित करते हुए प्राचार्या ने कहा कि हमारे ऊर्जावान हैं. शिक्षक अपनी लगन और निष्ठा से दीक्षा मंच के लिए प्रभावशाली एवं व्यावहारिक कोर्स का निर्माण करेंगे. वरिष्ठ व्याख्याता अनिल कुमार ने बताया कि यह कार्यशाला राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद, बिहार, पटना द्वारा दिए गए विषय “मापन कौशल और स्थानिक शब्दावली विकास ” पर केंद्रित है. उन्होंने कहा कि स्थानीय भाषा और शब्दों के माध्यम से, मापन को सरल गतिविधियों द्वारा बच्चों तक पहुंचाया जा सकता है, जिससे उनकी संकल्पना स्पष्ट हो सके. दीक्षा के तकनीकी विशेषज्ञ ऋतुराज जायसवाल ने बताया कि प्रारंभिक कक्षाओं में इन जटिल अवधारणाओं को कैसे सरलता से समझाया जाये, इस पर हम कार्य कर रहे हैं. साथ ही, हम यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि इस डिजिटल कोर्स की पहुंच राज्य के प्रत्येक विद्यालय तक सुनिश्चित की जा सके. इसके लिए एक मजबूत रणनीति पर कार्य किया जा रहा है. कार्यशाला में समस्तीपुर जिले के विभिन्न विद्यालयों से चयनित शिक्षकों ने भाग लिया. इसमें प्रमुख रूप से रजनी (उमवि गंगसारा), रानी (प्रावि गोपालपुर), सत्यम पाल, कुमारी अंजलि, विनोद कुमार, शांति स्वरूप और हसन आबिद शामिल थे. कार्यशाला में कोर्स निर्माण से जुड़ी तकनीकी, शैक्षणिक एवं पेडागॉजिकल पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई, जिससे बच्चों की सीखने की प्रक्रिया को रोचक और प्रभावी बनाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel