Samastipur News:समस्तीपुर : विभिन्न आरोपों में दागी शिक्षकों का शिक्षा विभाग ट्रांसफर नहीं करेगा. सक्षमता उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक ही अंतरजिला स्थानातंरण ले सकेंगे. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने सभी निर्देश देते हुए कहा है कि उन शिक्षकों का भी स्थानांतरण नहीं होगा, जिन पर विभागीय कार्यवाही या निगरानी जांच चल रही है. वित्तीय गबन में फंसे शिक्षक भी स्थानांतरण से बाहर रखे गये हैं. शिक्षा विभाग के निर्देश के मुताबिक बुधवार को दूरी के आधार पर महिला शिक्षकों का अंतरजिला स्थानातंरण किया गया है. इसमें साफ-साफ कहा गया है कि इस स्थानातंरण में स्थानीय निकाय के शिक्षकों का स्थानांतरण नहीं किया गया है. विभागीय निर्देश में कहा गया है कि भविष्य में स्थानीय निकाय शिक्षकों द्वारा सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण करने एवं विद्यालय में योगदान के बाद ही उनके स्थानांतरण पर निर्णय लिया जायेगा. विदित हो कि जिन किसी भी शिक्षकों के खिलाफ निगरानी व फर्जी नियुक्ति से संबंधित जांच या डिपार्टमेंटल एक्शन चल रहा है, वैसे का शिक्षकों का स्थानांतरण नहीं हो सकेगा. तत्कालीन प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने स्पष्ट किया था कि जिन शिक्षकों के पास सरकारी राशि बकाया है, उनका ट्रांसफर तभी होगा जब बकाया राशि की वसूली कर ली जाएगी. जानकारी के मुताबिक 11,454 नियोजित शिक्षकों के शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र की जांच होनी है. अब तक करीब 3545 शिक्षकों का फोल्डर नहीं मिल पाया है. इधर सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले आधा दर्शन से अधिक शिक्षकों की काउंसिलिंग के दौरान भी कई शिक्षकों के दस्तावेजों में गड़बड़ी मिली है. ऐसे में शिक्षा विभाग संबंधित विश्वविद्यालयों से इन शिक्षकों की शैक्षणिक रिकॉर्ड की जांच करवा रहा है. साथ ही, इन शिक्षकों द्वारा दिये गये अनुभव प्रमाण पत्रों की भी सत्यता की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है