25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur : नल-जल की देखरेख व पेयजल आपूर्ति को छह सदस्यीय टीम गठित

गर्मी बढ़ रही है, उसी अंदाज में भूमिगत जलस्तर नीचे जा रहा है.

समस्तीपुर. गर्मी बढ़ रही है, उसी अंदाज में भूमिगत जलस्तर नीचे जा रहा है. जिन इलाकों में कभी कुएं और हैंडपंप से पलभर में पानी मिल जाते थे, वहां अब कड़ी मेहनत के बाद भी पानी नसीब नहीं हो रहा है. स्थिति यह है कि हैंडपंप हॉफ रहे हैं और पानी पहुंच से दूर है. शहरी क्षेत्र में अधिकांश घरों में जल योजना के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की जा रही है. कई स्थानों पर पर नल-जल के पाइप लिकेज होन या तकनीकी खामियों की वजह से पेयजल आपूर्ति बाधित हो रही है. इसमें तत्काल सुधार के लिए निगम प्रशासन की ओर से पहल करते हुए सभी वार्डों में नल-जल योजना के पानी आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए छह सदस्यीय एक टीम गठित की गयी है. इसमें सहायक अभियंता भानू रितेश सिंह, कनीय अभियंता रुपक कुमार सहित चार एमटीएस कर्मी शामिल हैं. निगम प्रशासन के द्वारा टीम को अनुरक्षण के लिए शिकायत प्राप्त होने पर माइनर वर्क 48 घंटा के अंतराल में चयनित एजेंसियों के द्वारा सुनिश्चित कराने के लिए निर्देशित किया गया है. वहीं मेजर वर्क के लिए त्वरित कार्रवाई के लिए प्राक्कलन तैयार की जायेगी. इसके अलावे जिन क्षेत्रों में नल जल की उपलब्धता नहीं है या भूमिगत जलस्तर नीचे जाने के कारण समस्या उत्पन्न हो रही है. वहां टंकी का पानी एवं अन्य व्यवस्था ससमय उपलब्ध कराया जायेगा.

चिन्हित स्थलों पर प्याऊ की सुविधा

निगम के कई वार्डों में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो रही है, वहां निगम प्रशासन की ओर से स्टॉल लगाकर आरओ का पानी लोगों को नि:शुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है. फिलहाल, नौ अलग-अलग स्थलों आरओ का पानी वितरण किया जा रहा है. इसमें निगम के वार्ड 22 स्थित बहादुरपुर दुर्गा मंदिर और बंगाली टोला, वार्ड 21 स्थित मालगोदाम अंबेडकर कालोनी, वार्ड 15 कमला पेट्रोल पंप, वार्ड 36 माधुरी चौक और रोड नंबर 10, वार्ड 24 बाइपास खाटु श्याम मंदिर के निकट, वार्ड 11 बाजार समिति के पीछे, वार्ड 14 महावीर मंदिर के सामने स्टॉल लगाने की जगह चिन्हित किया गया है. इसके अलावा बाजार में चांदना पेट्रोल पंप, सदर अस्पताल के सामने, पटेल गोलंबर के पास, सदर अनुमंडल कार्यालय के समीप, बस पड़ाव, भोला टॉकिज चौक, चीनी मिल चौक, मगरदही घाट, एससी एसटी थाना, पेठिया गाछी और माल गोदाम चौक के समीप प्याऊ के लिए स्टॉल लगाकर कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. नगर प्रबंधक रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि पेयजल की समस्या से निपटने के लिए निगम प्रशासन की ओर से विविध कार्य किये जा रहे हैं. इसकी देखरेख के लिए भी टीम गठित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel