Samastipur News:समस्तीपुर: नगर थाना क्षेत्र के नीमगली माेहल्ला में एक किशोर की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो गयी. मृतक की पहचान सीतामढी जिला के स्व शंभू कुमार के पुत्र 15 वर्षीय आदित्य कुमार के रुप में हुई है. घटना क संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर आदित्य अपने दो दोस्तों के साथ घर से धुमने निकला था. देर शाम परिजनों को मोबाइल पर जानकारी मिली की आदित्य का तबीयत खराब है. उसे दोस्तों ने शहर के मोहनपुर रोड स्थित एक निजी क्लिनिक में भर्ती करा रखा था. वहां से देर शाम गंभीर हालत में सदर अस्पताल लेकर पहुंचा. जहां चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजन भी सदर अस्पताल पहुंच गए. स्थानीय पुलिस से घटना की शिकायत की. इसके बाद नगर थाना की पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में ले लिया. बुधवार को सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया और पुलिस ने परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने स्थानीय पुलिस को आवेदन देकर हत्या की शिकायत की है. इसमें मृतक के दो दोस्तों को नामजद आरोपित किया है. नगर थानाध्यक्ष शिवकुमार यादव ने बताया कि सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. आवेदन के आलोक में अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है