Samastipur News:उजियारपुर : अंगारघाट थाना क्षेत्र के डिहुली गांव स्थित बूढ़ी गंडक नदी में रविवार को स्नान करने के दौरान एक किशोर डूब गया. किशोर दरभंगा जिला के बिरौल थाना अन्तर्गत बलिया वार्ड तीन निवासी झूलन आचार्य का पुत्र आयुष आचार्य (17) बताया गया है. सूचना मिलते ही उजियारपुर सीओ आकाश कुमार, अंगारघाट थाना के एएसआई रितेश कुमार सदल बल पहुंच कर एसडीआरएफ की टीम से डूबे किशोर की नदी में तलाश शुरू कर दी. बताया गया कि आयुष डिहुली गांव में अपने एक रिश्तेदार संजय कुमार मिश्र उर्फ लोहा सिंह के यहां एक शादी समारोह में शामिल होने आया था. इसी दौरान रविवार को गंडक नदी में स्नान करने घर के अन्य सदस्यों के साथ गया था. इसी बीच वह अचानक गहरे पानी में चला गया. जानकारी मिलते ही तत्काल लोग स्थानीय गोताखोर की मदद से नदी में ढूढने का प्रयास किया. लेकिन सफलता नहीं मिल पाया. विदित हो कि विगत शुक्रवार की रात किशोर अपने मामा की शादी में डिहुली आया था. बताते हैं कि सोमवार को चौठारी उपरांत लड़की की विदाई होनी थी. इसी बीच नियति को कुछ और ही मंजूर था. लड़की की डोली निकलने की जगह भांजा का डूबकर लापता होने की बात सामने आ गई. वहीं इस घटना के बाद लोहा सिंह के घर चीख व चीत्कार से खुशी का माहौल गमगीन हो गया. समाचार प्रेषण तक किशोर को नहीं ढूंढा जा सका था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है