Samastipur News:वारिसनगर : थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की रात एक 14 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक की पहचान क्षेत्र के ही पलटन महतो के पुत्र कुलदीप कुमार (23) के रूप में की गई है. इस आशय का फर्द बयान अस्पताल में इलाजरत पीड़िता ने पुलिस को दिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष निरंजन कुमार ने बताया कि पीड़िता द्वारा दिये गये फर्द बयान में कहा गया है कि आरोपित के साथ गत 5-6 महीने से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इसी क्रम में शुक्रवार की रात करीब नौ बजे वह अपने घर के बगल से कोल्ड ड्रिंक खरीदने गई थी. इसी बीच कथित प्रेमी ने एक गाछी में बहला कर ले गया. जहां उसने किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. खून से लथपथ अवस्था में छोड़ कर आरोपित मौके से भाग गया. इसी बीच घर लौटने में देरी होने पर परिजन खोजते हुए पहुंचे. लहूलुहान अवस्था में सदर अस्पताल इलाज कराने ले गये. यहां बता दें कि आरोपी शादीशुदा है. दो बच्चे का पिता भी है. गांव में अपनी अच्छी छवि भी बनाये हुए था. गांव वाले इस घटना को सुन कर हतप्रभ हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता के बयान पर आरोपित को नामजद किया गया है. गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है