Samastipur News:कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के घोरनगर सिंघिया के अमरेश ठाकुर की पुत्री 15 वर्षीय अनुष्का कुमारी की रविवार को संदिग्ध परिस्थिति में मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. इसको लेकर मृत किशोरी की दादी इन्दु देवी ने कल्याणपुर थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. इसमें उसने गांव के ही एक व्यक्ति के घर पर जाने के कारण कुछ विवाद बताया है. जिसको लेकर बच्ची के द्वारा विषपान कर लेने की बात कही गयी है. जिसे बरहेता के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान मौत होने की बात बताई गई है. किशोरी के माता-पिता दिल्ली रहते हैं. उन्हें घर वालों ने जानकारी दी. जब तक गांव पहुंचते तब घर के अन्य लोगों ने अंतिम संस्कार कर दिया. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष दीपक कुमार झा ने बताया कि मृतका की दादी द्वारा आवेदन दिया गया है. जिसके आधार पर पुलिस अपने स्तर से अनुसंधान में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है