28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:सरहिला में पेड़ से लटका मिला किशोर का शव

थाना क्षेत्र के परसा पंचायत स्थित सरहिला गांव की एक गाछी से शुक्रवार की सुबह पेड़ से लटक रहे 17 वर्षीय किशोर का शव बरामद किया गया है.

Samastipur News:शिवाजीनगर : थाना क्षेत्र के परसा पंचायत स्थित सरहिला गांव की एक गाछी से शुक्रवार की सुबह पेड़ से लटक रहे 17 वर्षीय किशोर का शव बरामद किया गया है. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. लोग बता रहे थे कि किशोर का बदन नग्न था. सिर्फ पैंट पहना रखा था. पेड़ के बगल में चप्पल पड़ा देखा गया. मृतक की पहचान पसरहिला गांव के ही उदगार मुखिया के पुत्र नीतीश कुमार के रूप में की गयी है.

– किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजा

इधर सूचना मिलते परिजन गाछी पहुंच कर शव से लिपटकर रोने लगे. रोती-बिलखती मां ललिया देवी ने बताया कि बड़ा लड़का रौशन कुमार अपनी पत्नी के साथ सोनीपत में रहकर मजदूरी करता है. छोटा पुत्र नीतीश भी अपने बड़े भाई के साथ सोनीपत में रहता था. तीन माह पहले ही एक शादी समारोह में अपनी भाभी के साथ गांव आया था. पड़ोस के एक घर पर आता-जाता था. उसी घर के लोगों ने गुरुवार की रात बुलाया था. रात करीब नौ बजे खाना खाकर घर से वह निकला था.

– ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने की घटना स्थल की छानबीन

उसके बाद घर नहीं लौटा. पीड़ित मां ने बताया कि रात में काफी खोजबीन की. लेकिन उसका कोई अतापता नहीं चल सका. अगली सुबह लोगों ने सूचना दी कि बगल के गाछी के पेड़ में धोती के कपड़े से लटका हुआ उसका शव झूल रहा है. मां और भाभी सुनैना देवी ने बताया कि प्रेम-प्रसंग के कारण नीतीश को घर से बुलाकर हत्या कर पेड़ से शव को लटका दिया गया है. पीड़ित मां ने बताया कि पुलिस मोबाइल की जांच करे तो सारा राज खुल जायेगा. थानाध्यक्ष छोटे लाल सिंह ने बताया कि पुलिस कार्रवाई में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel