समस्तीपुर . राजद प्रखंड कार्यालय में पूर्व विधायक सह स्वतंत्रता सेनानी समाजवादी नेता स्व. वशिष्ठ नारायण सिंह की जयंती धूमधाम से मनायी जायेगी. प्रखंड अध्यक्ष पवन राय के अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पार्टी जिलाध्यक्ष रोमा भारती के अलावा कई कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. सर्व सम्मति से राजद प्रखंड कार्यालय पर स्थित वीर वशिष्ठ नारायण सिंह की समाधि स्थल पर ही उनकी जयंती 21 जून को मनाने का निर्णय लिया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन अपोलो डेंटल के निदेशक प्रमुख एवं वीर वशिष्ठ नारायण सिंह के नाती डॉ ज्ञानेंद्र कुमार द्वारा किया जा रहा है. इसके मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव होंगे. इसके अलावा प्रदेश स्तर के नेता एवं पदाधिकारी भी इसमें शिरकत करेंगे. मौके पर प्रधान महासचिव श्याम सुंदर राय, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखण्ड अध्यक्ष आफताब आलम, एससीएसटी के प्रखण्ड अध्यक्ष दीपक कुमार पासवान, जिला उपाध्यक्ष हरिश्चंद्र राय, जिला सचिव मुकेश कुमार राम, पूर्णाही पंचायत के सरपंच अरुण कुमार राय, चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष विश्वजीत कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है