28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:कीजो केसरी के लाल मेरा छोटा सा यह काम, श्रीराम जी से कह देना जय सियाराम……..

शहर के मारवाड़ी बाजार स्थित हनुमान मंडल कमेटी की ओर से हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में शनिवार को गाजे बाजे के साथ शहर में भव्य निशान शोभा यात्रा निकाली गई.

Samastipur News:समस्तीपुर: शहर के मारवाड़ी बाजार स्थित हनुमान मंडल कमेटी की ओर से हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में शनिवार को गाजे बाजे के साथ शहर में भव्य निशान शोभा यात्रा निकाली गई. इसमें आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा. सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष हाथों में हनुमत निशान ध्वज के साथ झूमते नजर आए. श्रद्धालुओं ने पैदल शहर के विभिन्न मार्गों में भ्रमण किया. सुबह मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी परिसर से शोभा यात्रा प्रारंभ हुई. शोभा यात्रा में आगे सुसज्जित वाहन पर मेंहदीपुर वाले बालाजी की दिव्य प्रतिमा विराजमान थी. उसके पीछे रथ पर सवार बाल हनुमान के स्वरुप में बाल कलाकार. उसके पीछे हाथों में हनुमत निशान ध्वज के लिए सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और पुरुष कतारबद्ध पैदल यात्रा में शामिल थे. शोभा यात्रा में गाजे बाजे व गीत संगीत पर धुन पर श्रद्धालु झूमते नजर आए. रामभक्त हनुमान के विभिन्न स्वरुप में कलाकार आकर्षण का केंद्र रहे.

शहर के मारवाड़ी बाजार स्थित हनुमान मंडल कमेटी की ओर से हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य निशान शोभा यात्रा का आयोजन

यात्रा के दौरान लोग जगह जगह लोगों ने मेंहदीपुर वाले बालाजी की दिव्य प्रतिमा और बाल हनुमान के स्वरुप पर पुष्पवर्षा की. शोभा यात्रा शहर के स्टेशन रोड, रामबाबू चौक, पुरानी पोस्ट आफिस रोड, गणेश चौक, गोला बाजार होते हुए मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी आकर समाप्त हुई. इसके उपरांत मंदिर परिसर में विधि विधान से बालाजी संकटमोचन वीर हनुमान की पूजा अर्चना की गई. श्रद्धालुओ ने सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया. संध्या पूजन और आरती हुई. श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया. देर शाम ठाकुरबाड़ी परिसर में जागरण का आयोजन किया गया. इसमें कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुती दी. देर रात तक लोग भक्ति संगीत में झूमते रहे. श्रद्धालुओं में काफी उत्साह नजर आया. मौके पर जुगल किशोर पोद्धार, चंदू मोर, विकास शर्मा, अटल मोदी, प्रवीण शर्मा, आशीष मोदी, राकेश राज आदि सक्रिय रुप से मौजूद रहे.

श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन

शहर के मारवाड़ी बाजार स्थित हनुमान मित्र मंडल की ओर से हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया. इसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भोजन किया. मौके पर कमेटी के मनोज मोदी, बलराम बोहरा, सुशील मोर, साकेत बोहरा, विजय केडिया, दीपक अग्रवाल, आशीष मोदी, विजय मोदी, कुंदन तनेजा, नजन सर्राफ आदि सक्रिय रुप से मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel