27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Railway news from Samastipur:मैहर स्टेशन पर पांच जोड़ी ट्रेनों का अस्थायी ठहराव

नवरात्रि मेला पर रेलवे प्रशासन ने श्रद्धालु यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए गाड़ियों का पांच मिनट का अस्थायी ठहराव मैहर स्टेशन पर दिया है.

समस्तीपुर : नवरात्रि मेला पर रेलवे प्रशासन ने श्रद्धालु यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए गाड़ियों का पांच मिनट का अस्थायी ठहराव मैहर स्टेशन पर दिया है. वलसाड से 29 मार्च से 5 अप्रैल तक खुलने वाली 19051 वलसाड- मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 15.05 बजे पहुंच कर 15.10 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. मुजफ्फरपुर से 31 मार्च से 7 अप्रैल तक खुलने वाली 19052 मुजफ्फरपुर-वलसाड एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 11.40 बजे पहुंच कर 11.45 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगा. लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 31 मार्च से 7 अप्रैल तक खुलने वाली 15268 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- रक्सौल एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 10.40 बजे पहुंच कर 10.45 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. रक्सौल से 29 मार्च से 5 अप्रैल तक खुलने वाली 15267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 11.25 बजे पहुंच कर 11.30 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

मौर्यध्वज एक्सप्रेस का परिचालन रद्द

समस्तीपुर : उत्तर रेलवे के जम्मूतवी स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के मद्देनजर जम्मूतवी स्टेशन के स्टेब्लिंग लाइन के परिर्वतन के लिए निर्माण कार्य किये जाने के कारण बरौनी और जम्मूतवी के मध्य चलने वाली गाड़ी 14691/92 मौर्य ध्वज एक्सप्रेस का परिचालन रद्द कर दिया गया है. गाड़ी 14692 जम्मूतवी-बरौनी मौर्य ध्वज एक्सप्रेस 28 मार्च व 4, 11, 18 एवं 25 अप्रैल को रद्द रहेगी. 14691 बरौनी-जम्मूतवी मौर्य ध्वज एक्सप्रेस 30 मार्च व 6, 13, 20 एवं 27 अप्रैल को रद्द की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel