22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:रानीपड़ती ठीका टोल में आग लगने से दस घर जलकर राख

प्रखंड के रानीपड़ती वार्ड 11 ठीका टोल में मंगलवार की दोपहर अचानक आग लग गयी. इसमें दस घर जलकर राख हो गये. घंटों मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.

शिवाजीनगर : प्रखंड के रानीपड़ती वार्ड 11 ठीका टोल में मंगलवार की दोपहर अचानक आग लग गयी. इसमें दस घर जलकर राख हो गये. घंटों मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. सूचना पर बीडीओ आलोक कुमार सिंह, बीपीआरओ राजू कुमार व राजस्व कर्मचारी राकेश रौशन मिश्र घटना स्थल पहुंच कर पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ली. पंचायत मुखिया विनोद पासवान ने बताया कि मंगलवार की दोपहर तेज पछुआ हवा बह रही थी. इसी दौरान वार्ड 11 के एक घर से आग की लपट निकलने लगी. जब तक लोगों ने शोर मचाया तब तक तेज हवा के कारण आसपास के घरों में भीषण आग लग गई. आग को देखकर लोगों ने इधर-उधर भाग कर अपनी जान बचायी. मुखिया ने बताया शिवाजीनगर बीडीओ, सीओ, रोसड़ा थाना अग्निशामक गाड़ी को सूचना दी गयी. इधर, घटना बाद जले हुए सामान को देखकर बिलखती पीड़ित परिवार की महिलाओं ने बताया कि आग इतनी तेज थी कि जब तक लोग कुछ सोचते तब तक घरों के अंदर रखे लाखों रुपये मूल्य के सामान, गहना जेवरात, नकदी के साथ कई बाइक जलकर राख हो गया. रोती-बिलखती महिलाओं ने बताया कि घटना बाद पूरी तरह से दलित परिवार के लोग बेघर हो गये हैं. पीड़ित परिवारों में नरेश पासवान, लालू पासवान, ब्रजनंदन पासवान, छोटू पसवान, अजय पासवान, बैजनाथ पासवान, भोला पासवान, रामवृक्ष पासवान, महेंद्र मंडल व कृष्ण मंडल शामिल हैं. घटना स्थल पर मौजूद बीडीओ आलोक कुमार सिंह ने बताया आग लगने के कारण का कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है. सीओ वीणा भारती ने बताया कि राजस्व कर्मचारी के साथ अंचलकर्मी को भेजा गया है. क्षति रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश देते हुए पीड़ित परिवार को प्लास्टिक कीट उपलब्ध कराया गया है. सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जाने वाली सभी सहायता उपलब्ध करायी जा रही है. आग बुझाने में ग्रामीण ऋषि कुमार सिंह, रंजीत कुमार यादव, संतोष कुमार बबली, जितेंद्र कुमार, घनश्याम पासवान, सत्यनारायण आर्य, विकास कुमार लाल, जितेंद्र कुमार, शंकर सिंह, राजू सिंह, शिवम कुमार, अनिल कुमार सिंह, लाट बाबू, नीतीश कुमार, भूपन पासवान, रणबीर सिंह, जयकांत राय, रीधे पासवान, दिलखुश कुमार, संजय पासवान, बैद्यनाथ पासवान, नीतीश कुमार, रजनीश कुमार, बसंत कुमार, अजित सिंह ने सहयोग किया.

वारिसनगर में तीन घर जले, हजारों का नुकसान

वारिसनगर : प्रखंड मुख्यालय से सटे मनियारपुर पंचायत के वार्ड 13 स्थित रामपुर गांव मे सोमवार की रात हुई अगलगी की घटना में तीन घर जलकर राख हो गये. मुखिया वार्ड सदस्य मोनू कुमार ने बताया कि रात में अचानक आग की लपटे देख लोगों ने जुटकर पंपिंग सेट चलाकर व थाना के अग्निशमन दस्ता की मदद से किसी तरह आग पर काबू पा लिया. परंतु इस दौरान संजय कुमार ठाकुर, लालबाबू ठाकुर व चंदन कुमार का पूरा घर जलकर राख हो गया. इस घटना में तीनों परिवार का खाद्यान्न व सामान भी जल गये. सीओ धर्मेंद्र पंडित ने बताया कि कर्मचारी के जांच प्रतिवेदन पर फिलहाल प्लास्टिक दिया गया है. सहायतार्थ राशि जल्द ही प्रदान की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel