Samastipur News:उजियारपुर : अंगारघाट थाना क्षेत्र के डिहुली गांव में बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने के दौरान डूबे किशोर हरिओम उर्फ आयुष आचार्य का शव दूसरे दिन सोमवार को एसडीआरएफ टीम के द्वारा जारी तलाश में बरामद हुआ. किशोर का शव घर आते ही एक बार फिर चीत्कार से वातावरण गमगीन हो गया. इस बीच अंगारघाट थाना के एसआई रविशंकर पाण्डेय व एएसआई वीरेश्वर सिंह मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया. दूसरी ओर हादसे से आहत नई नवेली दुल्हन मीनाक्षी कुमारी (हरिओम की मामी) अचानक अचेत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने उसे एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गये. जानकारी के अनुसार हरिओम दिल्ली में रह कर इंटरमीडिएट में पढ़ाई करता था. वह मामा की शादी में शामिल होने दिल्ली से आया था. इसी बीच नियति ने हंसता खेलता परिवार के ऊपर गम का पहाड़ गिरा दिया.
कैंप लगा कर की जा रही मरीजों की खोज
खानपुर : प्रखंड के बसंतपुर गांव में जारी श्रीरामचरित मानस महायज्ञ एवं जगतगुरू स्वामी राघवाचार्य महाराज के रामकथा प्रवचन में आने वाले भक्तों के स्वास्थ्य सुविधा को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से मेडिकल कैंप लगाया गया है. इसमें टीवी रोगियों की पहचान एवं समुचित निःशुल्क उपचार की व्यवस्था भी की जा रही है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नितेश कुमार सिंह राणा ने बताया कि रामकथा सुनने या महायज्ञ कार्यक्रम में आने वाले लोगों को मेडिकल कैंप के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है