Samastipur News:विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के दाहो चौक के निकट काली मंदिर परिसर पोखरा से एक युवक का शव बरामद किया गया. जिसकी पहचान कल्याणपुर उत्तर पंचायत वार्ड संख्या 12 निवासी अमरेंद्र ठाकुर के 35 वर्षीय पुत्र अभिनाश ठाकुर के रूप में की गई है. घटना गुरुवार रात की बतायी गयी है. बताया जाता है कि अविनाश दलसिंहसराय के अशोक नगर में अपनी पत्नी सुजाता कुमारी और दो बच्चों के साथ रहते थे. दलसिंहसराय थाना के सामने स्थित पीएनबी बैंक कैंपस में ””””””””मां काली ज्वेलर्स”””””””” नामक दुकान संचालित करते थे. गुरुवार की रात वह मां काली चिमनी परिसर पहुंचे. गाड़ी खड़ी कर तालाब के पास गये. इसी दौरान अज्ञात कारणों से तालाब में गिरने से उनकी मौत हो गई. शव मिलने के बाद मौके पर विभूतिपुर थाना की पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया.
– गांव में मचा कोहराम – परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका
स्थानीय लोगों के बीच इस घटना को लेकर कई तरह की चर्चा चल रही है. कुछ लोगों का मानना है कि अविनाश की हत्या कर शव को तालाब में फेंका गया है. वहीं कुछ लोग इसे मानसिक तनाव के कारण आत्महत्या बता रहे हैं. इस संबंध में पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या प्रतीत हो रहा है. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. इस दुखद घटना से इलाके में शोक की लहर है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है.अविनाश ने किया था प्रेम विवाह
जानकारों की माने तो स्वर्ण व्यवसायी अविनाश ने अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था. उसकी पत्नी सुजाता सरकारी शिक्षक है. इस बीच वह दो बच्चे का पिता भी बना. लेकिन उसके अपने पिता जो चिमनी भट्ठा व्यवसाय से जुड़े थे. उनसे उनका संबंध बेहतर नहीं था. उसके पिता ने ही बाद में मां काली की मूर्ति स्थापित कर उसमें पोखरा का निर्माण कराया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है