Samastipur News:कल्याणपुर: थाना क्षेत्र के तीरा पंचायत के वार्ड संख्या एक मालकौली गांव में एक विवाहित महिला ने अपने माइका में गले से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है . मामले में आत्महत्या का कारण पुलिस ने बताया ,कि मुजफ्फरपुर जिले के पीयर थाना क्षेत्र के सिमरा श्रीकंठ गांव के दिपु कुमार सहनी के साथ हिंदू रीति रिवाज दहेज देकर शादी की थी. जिससे पति पत्नी का विवाद विवाह के छह माह बाद से ही हो रहा था. दोनो की शादी वर्ष 2018 में हुई थी.बाद से वीवाद दहेज उत्पीड़न के मामले में न्यायालय में मामला चल ही रहा था. इसी दौरान शुक्रवार की शाम अपने मायके में आत्महत्या कर ली. समस्तीपुर न्यायालय में चल रहे मामले को लेकर महिला तनाव में चल रही थी. जिसके कारण घर में सुसाइड कर ली होगी . इसका कयास लगाया जा रहा है. मृतक महिला की पहचान मालकौली गांव के दुखन सहनी की 27 वर्षीय पुत्री गुन्नू कुमारी उर्फ नेहा के रूप में हुई है . सूचना मिलते ही कल्याणपुर थाने के एसआई सीम्पी कुमारी ने दल बल के साथ पहुंचकर कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है .इस संबंध में थाना अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया, कि मृतक के परिजनों के द्वारा आवेदन देने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है