Samastipur News:समस्तीपुर: मुफस्सिल थानाक्षेत्र के रहमतपुर चकनूर गांव में बीते 27 अप्रैल की रात घर से लापता एक युवक का शव बुधवार को चकनूर पुल के समीप बूढ़ी गंडक नदी में उपलता बरामद हुआ. घटनास्थल पर लोगों की भीड एकत्रित थी. इस दौरान सूचना पर स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. मृतक की पहचान रहमतपुर चकनूर गांव के वार्ड 2 निवासी रामचंद्र महतो के 24 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार के रूप में बताई गई है. जानकारी के अनुसार रहमतपुर चकनूर गांव के वार्ड 2 निवासी मुकेश कुमार दिल्ली में मजदूरी करते थे. परिजनों ने बताया कि बीते 26 मार्च को मुकेश दिल्ली से अपने घर आया था. वह काफी बीमार था. 27 अप्रैल के रात अचानक घर से गायब हो गया. परिजनों ने काफी खोजबीन किया, लेकिन उसका कोई सुराग नही मिला. परिजनों ने स्थानीय पुलिस से इसकी शिकायत की. बुघवार को स्थानीय ग्रामीणों घर से कुछ दुर पर चकनूर पुल के समीप बूढी गंडक नदी में पानी में उपजता शव देखा. इसके बाद मृतक के परिजनों को इसकी जानकारी हुई. मृतक के परिजनों ने भूमि विवाद में हत्या की आशंका व्यक्त की है. मृतक मुकेश कुमार दो भाई है. उनका बडा भाई जितेन्द्र कुमार घर पर ई रिक्शा चलाता है. घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. आवेदन मिलते ही अग्रतर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, घटना का कारण स्पष्ट नही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारणों का पता चलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है