23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:बूढी गंडक नदी में पानी में उपलता मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

नगर थानाक्षेत्र के मगरदहीघाट के समीप बूढी गंडक नदी में शुक्रवार को पानी में उपलता एक युवक का शव बरामद हुआ.

Samastipur News:समस्तीपुर: नगर थानाक्षेत्र के मगरदहीघाट के समीप बूढी गंडक नदी में शुक्रवार को पानी में उपलता एक युवक का शव बरामद हुआ. जिसके बाद आसपास इलाके में सनसनी फैल गई. घटनास्थल पर लोगों की भीड एकत्रित थी. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. मृतक की पहचान मगरदहीघाट वार्ड 24 निवासी विनय महतो के 25 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में बताई गई है. घटनास्थल पर मृतक के परिजनों ने शव देखकर उसकी शिनाख्त बताई. जिसके बाद पुलिस मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. जानकारी के अनुसार मगरदहीघाट वार्ड 24 निवासी विनय महतो के 25 वर्षीय पुत्र विकास कुमार दिल्ली में रहकर मजदूरी करते थे. दो दिन पूर्व ही विकास और उसकी पत्नी अंजली अपने घर आए थे. विकास अपने ससुराल में था. वहां से विकास के घर की दूरी महज 500 मीटर होगी. विकास की पत्नी अंजली ने बताया कि गुरूवार दोपहर 1 बजे विकास अपने पिता से मिलने की बात कहकर पैदल अपने ससुराल से घर जाने के लिए निकला. करीब एक घंटा बाद उससे मोबाइल पर बातचीत हुई. विकास ने बताया कि वह बाजार से कुछ सामान खरीदकर और मोबाइल रिचार्ज कर ससुराल आ रहा है. दुबारा जब थोडी देर बाद काल किया तो विकास का मोबाइल आफ था. इसके बाद विकास के छोटे भाई के मोबाइल पर काल किया तो उसने बताया कि विकास का उसके पास नहीं है. देर रात तक आसपास खोजबीन किया लेकिन कोई पता नहीं चला. शुक्रवार शाम स्थानीय लोगों से इस घटना की जानकारी मिली. अंजली ने बताया कि एक साल पूर्व उसने विकास के साथ प्रेम विवाह किया था. विकास और उसके पिता व भाई के बीच पैतृक जमीन को लेकर मनमुटाव चल रहा था. पिता के बुलाने पर ही विकास दिल्ली से घर आया था. उसने हत्या की आशंका जताई है. अपर थानाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह ने बताया कि सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. आवेदन मिलते ही अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel