सरायरंजन . प्रखंड क्षेत्र के किशनपुर यूसुफ पंचायत के वार्ड 14 में बुधवार की देर शाम एक मृतक मजदूर का शव घर पर पहुंचा. शव पहुंचते हीं घर एवं गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. मृतक युवक की पहचान उक्त गांव निवासी राजेश कुमार साह के पुत्र राकेश कुमार साह (24) के रूप में की गई है. मृतक युवक के परिजनों ने बताया कि उक्त युवक पटना में रहकर मजदूरी करता था. युवक दो जून को डेरा में खाना बना रहा था उसी दौरान गैस सिलेंडर फट गया था. गैस सिलेंडर फटने से युवक बुरी तरह झुलसकर जख्मी हो गया था. युवक का इलाज पटना में चल रहा था. इलाज के दौरान युवक की बुधवार की दोपहर मौत हो गई. मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक युवक के माता-पिता,भाई बहन का रो-रोकर बुरा हाल देखा जा रहा था. मृतक युवक के शव आने की सूचना पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई. देखने वाले लोगों का भी आंख से आंसू बहने लगे. मृतक युवक के घर पर शोक संवेदना जताने वालों का तांता लगा हुआ है. शोक जताने वालों में जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामाश्रय प्रसाद, पूर्व जिला पार्षद हरेराम सहनी, पैक्स अध्यक्ष राम कुमार झा, रामसुभक सिंह, मनोज सिंह, मुकेश कुमार, मुन्ना शर्मा, अरुण कुमार गुप्ता, कपिल महतो, रामकरण प्रसाद आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है