Samastipur News:हसनपुर : थाना क्षेत्र के काले जगन्नाथपुर ढाला के बीच एक अज्ञात लगभग 30 वर्षीय युवक का शव करेह नदी के नजदीक से पुलिस ने बरामद किया है. इस संबंध में अपर थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन में पुलिस जुटी है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा. शव मिलने की सूचना पर देखने वालों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. तरह-तरह की चर्चा लोगों द्वारा की जा रही थी. हालांकि, समाचार प्रेषण तक शव की पहचान नहीं हो सकी है. मृत युवक के शरीर पर कहीं निशान नहीं था. संदिग्ध अवस्था में मिले शव को लेकर चर्चा की जा रही थी. मृतक पीले रंग का कुरतानुमा शर्ट, ब्लू कलर का लूजर व लाल रंग का चप्पल पहने हुआ था. युवक की गर्दन के समीप कुछ से दबने का निशान होने की चर्चा हो रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है