– शनिवार रात दोस्तों के साथ झारखंड यात्रा पर निकले थे राजीव, —परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका – मृतक की पत्नी ने दो महिला समेत चार दोस्तों को किया था आरोपित —– तीन दोस्तों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ समस्तीपुर . मुफस्सिल थानाक्षेत्र के मोहनपुर मोहल्ला से लापता युवक का शव बुधवार की शाम पुलिस ने झारखंड के गिरिडीह इलाके में उसडी नदी के खंडोली डैम से पानी में उपलाता बरामद किया है. मृतक की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के नाजिरगंज के चपता निवासी भोला राय के 30 वर्षीय पुत्र राजीव राय के रुप में की गयी है. वह स्थानीय मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर मोहल्ला में नक्कु स्थान के समीप अपने मकान में परिवार के साथ रहता था. घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजनों गिरिडीह के लिए रवाना हुए. वहां स्थानीय पुलिस के समक्ष शव देखकर मृतक की पहचान की. जानकारी के अनुसार उजियारपुर थानाक्षेत्र के नाजिरगंज के चपता निवासी भोला राय के 30 वर्षीय पुत्र राजीव राय का मुफस्सिल थाना के मोहनपुर मोहल्ला में अपना मकान है. वह जमीन की खरीद बिक्री का धंधा करते थे. वहीं उजियारपुर के महिसारी में पेट्रोल पंप, ईंट भट्टा सहित अन्य कई कारोबार है. मृतक के परिजनों ने बताया कि राजीव शनिवार रात मोहनपुर स्थित अपने मकान में थे. वहीं रात करीब 10 बजे राजीव के मोबाइल पर उसके दोस्त प्रकाश मिश्रा ने कॉल किया और बताया कि उसकी पत्नी का तबीयत खराब है इसके बाद प्रकाश मिश्रा विशनपुर सुनील महतो के गाडी से अपने रिश्तेदारों के साथ राजीव के घर के समीप आया इसके बाद राजीव उनलोगों के साथ चला गया दूसरे दिन रविवार शाम करीब 3 बजे राजीव के पिता ने उसके मोबाइल पर बातचीत किया.जिसमें उसने कुछ दोस्तों के साथ होने की जानकारी दी और सोमवार तक वापस आने की बात कही, इसके बाद से राजीव का मोबाइल बंद हो गया. सोमवार को राजीव के नहीं लौटने पर परिजनों ने अनहोनी की आशंका पर स्थानीय मुफस्सिल थाना में स्थानीय पुलिस से इसकी शिकायत की है. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस इसकी जांच में जुट गयी है. पुलिस ने लापता युवक के दोस्त सहित तीन संदिग्ध को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू की, पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर पुलिस की एक टीम झारखंड के गिरिडीह पहुंची और घटनास्थल के आसपास जांच की. पुलिस सूत्रों के अनुसार रविवार को राजीव झारखंड के गिरिडीह इलाके में उसडी फॉल के समीप धूमने गया था. पुलिस सूत्रों की मानें तो जांच में मिले सुराग के बाद समस्तीपुर पुलिस ने स्थानीय पुलिस से संपर्क किया. जिसके बाद बुधवार शाम घटनास्थल से करीब 10 किलोमीटर दूर खंडोली डैम से राजीव का शव बरामद किया गया. सूत्रों का बताना है कि घटना के बाद राजीव के साथ गये लोग अपने घर आ गये थे, इस संबंध्.में पूछे जाने पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने बताया कि मृत युवक की पत्नी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है, इस संबंध में तीन लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है, जल्द ही मामले का उदभेदन कर लिया जायेगा,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है