Samastipur News:विभूतिपुर : थानाक्षेत्र के राघोपुर बरियारपुर बाहा चौर में पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम एक युवक का शव बरामद किया है. शव की पहचान समाचार प्रेषण तक नहीं हो पायी है. प्रथम दृष्टया युवक की कहीं अन्यत्र गला दबाकर हत्या किये जाने की बात सामने आ रही है. बताया जाता है कि शाम में बच्चे खेलकर घर लौट रहे थे. इसी बीच चौर के केलावारी में युवक का शव देखकर बच्चों ने शोर मचाया. शव मिलने की खबर पर पहुंची पुलिस भी मामले की तफसीस में जुटी है. युवक के गले में लपटे गये तार से प्रतीत होता कि उसकी हत्या हुई है. सूत्रों की माने तो युवक के शव के निकट से एक तकिया व मोबाइल भी पुलिस को हाथ लगी है. जो मामले के खुलासा में सहायक होगा. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष एके कश्यप ने बताया कि एक 20 वर्षीय युवक का शव मिला है. हत्या किये जाने की आशंका है. पुलिस जांच व शिनाख्त करने में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है