Matriculation Annual Exam 2025: समस्तीपुर : मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 से वंचित परीक्षार्थियों को बोर्ड ने एक और मौका दिया है. इसके लिए विशेष परीक्षा का आयोजन अप्रैल के अंतिम सप्ताह में होगा. कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा की प्रक्रिया चार अप्रैल से शुरू हो जायेगी. इसके लिए परीक्षार्थियों को ऑनलाइन आवेदन और शुल्क जमा करना होगा. चार से 12 अप्रैल तक परीक्षार्थी आवेदन कर सकते हैं. परीक्षार्थियों को secondary.biharboard online.com पर आवेदन करना होगा. मैट्रिक के विशेष परीक्षा में नियमित कोटि के वे विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने सेंटअप परीक्षा तो उत्तीर्ण कर ली है, लेकिन किसी कारणवश मुख्य परीक्षा में शामिल नहीं हो सके थे. मुख्य परीक्षा में शामिल वैसे परीक्षार्थी जो दो विषयों में फेल हो गये वह कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. सभी कोटि के लिए अलग-अलग परीक्षा शुल्क निर्धारित किया गया है. बोर्ड के अध्यक्ष ने निर्देश दिया है कि 31 मई तक रिजल्ट जारी करने का लक्ष्य रखा गया है. परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों का एक वर्ष खराब नहीं हो और वे इसी सत्र में उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए शिक्षण संस्थानों में नामांकन ले सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है