21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ram Navami news from Samastipur:प्रभु श्री राम के जयकारे से गूंजा शहर और गांव

श्री रामनवमी पर स्थानीय हिन्दू राष्ट्र एकता मंच की अगुआई में भव्य शोभा जुलूस विद्यापतिधाम उगना मंदिर प्रांगण से निकाला गया.

विद्यापतिनगर : श्री रामनवमी पर स्थानीय हिन्दू राष्ट्र एकता मंच की अगुआई में भव्य शोभा जुलूस विद्यापतिधाम उगना मंदिर प्रांगण से निकाला गया. आस्था के इस सैलाब को जलसंसाधन मंत्री सह स्थानीय विधायक के निजी सचिव रजनीकांत चौधरी ने भगवा पताका दिखा कर रवाना किया. मंच के अध्यक्ष मानस राजपूत के नेतृत्व में जुलूस प्रखंड क्षेत्र में भ्रमण कर आस्था का अलख जगाने में सफल रहा. भगवा व रामनामी पताके से पटे जुलूस में घोड़े,बैंड बाजे के बीच श्रद्धालु श्रीराम नाम के जयकारे लगाते सुने व देखे गए. इससे वातावरण में भक्ति का भाव गहरा गया.

प्रतिमा का स्थापना कर की पूजा-अर्चना

शाहपुर पटोरी : पटोरी बाजार के सोमारी हाट स्थिति मंदिर परिसर में हिन्दू पुत्र संगठन द्वारा श्रीराम की अस्थायी प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गयी. मंयक कुमार मोंटी ने बताया कि रामनवमी का त्यौहार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी को मनाया जाता है. हिंदू धर्मशास्त्रों के अनुसार इस दिन मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था. उन्होंने बताया कि इसी उपलक्ष्य में हिन्दू पुत्र संगठन के द्वारा श्रीराम की अस्थायी प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गयी. मौके पर अभिषेक कुमार, विराट मयंक, विकास कुमार, मंदिर के पुजारी राधे श्याम पांडेय, विक्रमादित्य, प्रफुल्ल रंजन, राहुल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel