23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम में वीर कुंवर सिंह का योगदान अद्भुत-अविस्मरणीय

सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल बटहा के सभागार में वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. शुभारंभ कुंवर सिंह के तैलचित्र पर पुष्पार्चन से किया गया.

Samastipur News:रोसड़ा : सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल बटहा के सभागार में वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. शुभारंभ कुंवर सिंह के तैलचित्र पर पुष्पार्चन से किया गया. छात्र-छात्राओं में सोनम, कशिश कोमल, कैडेट सोमी प्रवीण, विपुल कुमार,सृष्टि सुमन, ऐश्वर्य आनंद, हर्ष कुमार,ओम कुमार ने कुंवर सिंह के जीवन चरित्र पर अपने विचार प्रकट किये. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य घनश्याम मिश्र ने राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम में वीर कुंवर सिंह के योगदान को अद्भुत, अविस्मरणीय और अतुलनीय बताया. आचार्य विजयव्रत कंठ ने कुंवर सिंह का नाम ही सुनकर गोरे कांपें थरथर, बांह चढाई मां गंगा को गाथा है कुछ हटकर, शीर्षक काव्यपाठ कर राष्ट्रभक्ति का माहौल बनाया. संचालन करते हुए कार्यक्रम प्रमुख शत्रुघ्न कुमार सिंह ने कुंवर सिंह के जीवन से प्रेरणा लेकर देशहित में समर्पित होकर कार्य करने का आह्वान किया. हिंदी आचार्य मंजीत कुमार चौबे ने बतौर मुख्य वक्ता कुंवर सिंह के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला. धन्यवाद ज्ञापन करते हुए संगणक आचार्य मनोज कुमार ने कुंवर सिंह जैसे महाप्रतापी पूर्वजों के गुणगान को प्रेरणादायक बताया. दूसरी ओर स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में कुंवर सिंह की जयंती मनाई गई. अध्यक्षता एवं उद्घाटन करते हुए मीडिया प्रभारी संजय कुमार मिश्रा ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से चर्चा की. आचार्य अरुण झा ने कहा कि कुंवर सिंह के आंदोलन के कारण ही ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन का अंत हो सका. इस अवसर पर गणेश वंदना श्रेयाश्री, यशी कुमारी, भाषण साम्व कुमार, श्वेता कुमारी, तृषा कुमारी, प्रियंका कुमारी, स्वाति कुमारी, दीपाली, प्रणव कुमार ने प्रस्तुत किये. मौके पर मीना कुमारी, रमेशचंद्र नायक, आनंद प्रकाश, सुमन कुमार, प्रकाशचंद्र नायक, राजेश कुमार, गोपाल कुमार, राज कुमार कुंवर, आस्तिक चंद्रकांत कर्मयोगी, उमाशंकर मिश्रा, सरिता कुमारी, छाया कुमारी, मोहनी कुमारी, आरुषि कुमारी, अर्चना कुमारी, चंदन कुमार, मनीष कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel