22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:उत्पाद विभाग की छापेमारी, चुलाई शराब के अड्डे को किया ध्वस्त

जिले में उत्पाद विभाग की टीम द्वारा शराब के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है. शराब सेवन करने वाले और धंधे में लिप्त लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है.

समस्तीपुर: जिले में उत्पाद विभाग की टीम द्वारा शराब के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है. शराब सेवन करने वाले और धंधे में लिप्त लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है. शहर से ग्रामीण इलाके में शराब धंधेबाजों पर पुलिस की पैनी नजर है. नदी के तटीय इलाके में ड्रोन कैमरे की मदद से सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में कई देसी शराब के अड्डे को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया है. बुधवार को स्थानीय उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर खानपुर थाना क्षेत्र के बछौली गांव में शराब के कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान उत्पाद विभाग की टीम को श्वान दस्ते की मदद से अवैध चुल्हाई शराब बनाने का एक अड्डा मिला.

उत्पाद विभाग की टीम ने समकालिन अभियान के तहत शराब के संभावित ठिकानों पर बनाई दबिश

उत्पाद विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अड्डा को ध्वस्त कर दिया. यहां पुलिस ने जमीन के अंदर और झाड़ी में छिपाकर रखी गई भारी मात्रा में चुल्हाई शराब, किण्वित गुड़ का घोल, शराब बनाने के उपकरण, गैस सिलेंडर जब्त किया. हलांकि, पुलिस को देखते ही धंधेबाज फरार हो गया. उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई से धंधेबाजों में हरकंप मच गया है. उत्पाद अधीक्षक शैलेन्द्र चौधरी ने बताया कि छापेमारी में जब्त देसी शराब को विनष्ट कर दिया गया है. धंधेबाजों को चिन्हित कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा.

बीते एक सप्ताह में 475 छापेमारी, 14 गिरफ्तार

जिले में शराब तस्करी के साथ नशा सेवन करने वालों की धर पकड़ के लिए उत्पाद विभाग की टीम द्वारा सघन अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान बीते एक सप्ताह में उत्पाद विभाग की टीम द्वारा जिले के विभिन्न इलाकों में 475 छापेमारी की गई. इसमें अलग अलग स्थानों से 3702. 15 लीटर अंग्रेजी शराब और 65210 लीटर किण्वित गुड़ का घोल जब्त किया. छापेमारी में शराब सेवन और धंधे में लिप्त 14 लोगों को गिरफ्तार किया. इसमें शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार सात धंधेबाजों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. पकड़े गए नशेड़ी और धंधेबाजों के खिलाफ उत्पाद थाना में 15 अभियोग दर्ज किया गया है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि धंधेबाज व शराब सेवन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel