28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur news:लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन में जिला फरवरी में नौ वें स्थान पर

बिहार लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन में जिला सूबे में फरवरी की रैंकिंग में नवें स्थान पर रहा.

Samastipur news:समस्तीपुर : बिहार लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन में जिला सूबे में फरवरी की रैंकिंग में नवें स्थान पर रहा. जनवरी की रैंकिंग में जिला सूबे में सातवें स्थान पर था. जनवरी में जिला को 89.85 अंक मिला था. फरवरी में जिला दो रैंक नीचे खिसक गया है. विदित हो कि कार्य की उपलब्धियों के आधार पर जिलों की रैंकिंग निर्धारित की जाती है.इसके लिये मापदंड तय किये गये हैं.जिलों में कार्य निष्पादन का सर्विस प्लस एप्लीकेशन से प्रदान की जाने वाली सेवाओं एवं अन्य संगत आंकड़ों सहित मापदंडों के आधार पर सूबे में जिले की रैंकिंग निर्धारित की जाती है. इसी आधार पर फरवरी 2025 की रैंकिंग में जिला राज्य में नवें स्थान पर रहा. समीक्षित माह तक 98.66 प्रतिशत आवेदनों का निष्पादन किया है.जिले को फरवरी में 89.80 अंक मिले हैं. 01 जनवरी 2022 से समीक्षित माह तक प्राप्त आवेदनों की संख्या 5440259 है. 1 जनवरी 2022 से प्राप्त आवेदनों के विरूद्ध समीक्षित माह तक निष्पादित आवेदनों की संख्या 5367352 है. समीक्षित माह में निष्पादित आवेदनों की संख्या 262590 है. नियत समय के भीतर 261847 आवेदनों का निष्पादन हुआ है. नियत समय सीमा के भीतर निष्पादित आवेदनों का प्रतिशत 99.71 रहा. समीक्षित माह में नियत समय सीमा के बाद निष्पादित आवेदनों की संख्या 743 है.समीक्षित माह में सत्यापित किये गये प्रमाण पत्रों की संख्या 386 है.

– जनवरी में जिला 89.85 अंक लाकर सातवें स्थान पर था

समीक्षित माह तक प्राप्त अपीलों की संख्या 34863 है. शत-प्रतिशत अपीलों का निष्पादन किया गया है. प्रारंभ से समीक्षित माह तक शास्ति अधिरोपित की राशि 402500 रुपये है.कुल राशि की वसूली की जा चुकी है. फरवरी की रैंकिंग में बक्सर सूबे में पहले स्थान पर बरकार रहा. फरवरी में बक्सर ने 99.98 प्रतिशत आवेदनों का निष्पादन किया है. वहीं बक्सर ने 89.99 अंक प्राप्त किया है. विदित हो कि जनवरी की रैंकिंग में बक्सर 99.98 प्रतिशत आवेदनों का निष्पादन और 89.99 अंक हासिल कर सूबे में पहले स्थान पर था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel